Rajnath Singh और Smriti Irani आज करेंगे नामांकन, रोड शो में भाजपा के कई बड़े नेता भी होंगे शामिल

Rajnath SinghRajnath Singh
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Apr 29 2024 10:26AM

राजनाथ सिंह आज लखनऊ से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान वह एक बड़ा रोड शो करने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि इस रोड शो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत राज्य के कई दिग्गज मंत्री शामिल होने वाले हैं।

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए लखनऊ संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार राजनाथ सिंह और अमेठी सीट से स्मृति ईरानी आज यानी 29 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के दोनों ही दिग्गज नेता आज दम थम के साथ रोड शो निकालते हुए अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

बता दें कि राजनाथ सिंह आज लखनऊ से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान वह एक बड़ा रोड शो करने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि इस रोड शो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत राज्य के कई दिग्गज मंत्री शामिल होने वाले हैं।

अमेठी से मैदान में उतरेंगे स्मृति ईरानी 

वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी आज अपना नामांकन दाखिल करने वाली है। वह अमेठी लोकसभा सीट से अपना पर्चा भरेंगी। यह तीसरी बार है जब भारतीय जनता पार्टी ने स्मृति ईरानी को उम्मीदवार के तौर पर अमेठी से उतरा है। नामांकन के साथ ही वो एक रोड शो भी करेंगी। 

नामांकन से पहले पूजा

नामांकन दाखिल करने से पहले स्मृति ईरानी ने अपने आवाज पर पूजा अर्चना की है। सुबह 10:00 अपने आवाज पर हवन पूजन करने के बाद वह भाजपा कार्यालय के लिए निकली है। इसके बाद रोड शो करेंगे और अपना नामांकन दाखिल करने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचेंगी।

नामांकन से पहले किए रामलला के दर्शन

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रधान सेवक के अच्छे स्वास्थ्य और राष्ट्र की प्रगति की कामना की। उन्होंने हनुमानगढ़ी मंदिर में भी दर्शन किए और अमेठी के निवासियों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। भगवान राम की पूजा-अर्चना करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में ईरानी ने कहा, आज मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं कि मेरा जन्म ऐसे युग में हुआ, जिसमें हमारे रामलला को एक भव्य समारोह के माध्यम से एक तंबू से भव्य मंदिर में स्थापित किया गया। 

अमेठी से भाजपा सांसद ईरानी ने कहा, मैंने राष्ट्र की प्रगति, प्रधान सेवक (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) के अच्छे स्वास्थ्य और भारत के गौरव के लिए रामलला के चरणों में आशीर्वाद मांगा। साथ ही भगवान हनुमान से आशीर्वाद मांगा कि मेरा सेवा भाव उनके जैसा ही हो। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, प्रभु श्री राम जी की नगरी अयोध्या धाम जी स्थित श्री हनुमानगढ़ी में आज केसरीनंदन श्री हनुमान जी के दर्शन कर अमेठीवासियों सहित सभी के सुख-शांति एवं समृद्धि हेतु प्रार्थना की।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़