दिल्ली में विस्फोट सरकार की विफलता : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे

Mallikarjun Kharge
ANI

बिहार चुनाव के बारे में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ‘एग्जिट पोल’ में दावा किया गया है कि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की जीत होगी और नतीजे महागठबंधन के लिए उत्साहजनक नहीं हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को दिल्ली में हुए विस्फोट को सरकार की विफलता करार देते हुए बुधवार को मांग की कि इस आतंकवादी कृत्य के दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि आगे ऐसी घटनाएं ना हों।

उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसी घटना राष्ट्रीय राजधानी में हुई, जहां खुफिया ब्यूरो सहित सुरक्षाके लिए जिम्मेदार शीर्ष एजेंसियां ​​काम करती हैं। खरगे ने आरोप लगाया कि दिल्ली में ऐसी सभी एजेंसियों की मौजूदगी के बावजूद सरकार विफल रही है और उनकी पार्टी पूरी रिपोर्ट का इंतज़ार करेगी।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता खरगे ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस ने विस्फोट की निष्पक्ष जांच के साथ इसके साजिशकर्ताओं को कड़ी सजा दिलाने की सरकार से मांग की है।

खरगे ने कहा, अब उन्होंने मामला राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को सौंप दिया है। जांच रिपोर्ट आने दीजिए। संसद का सत्र एक दिसंबर से शुरू होगा। उसके बाद हम देखेंगे।

बिहार चुनाव के बारे में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ‘एग्जिट पोल’ में दावा किया गया है कि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की जीत होगी और नतीजे महागठबंधन के लिए उत्साहजनक नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि ‘एग्जिट पोल’ में हरियाणा में कांग्रेस को बढ़त दिखाई गई थी, लेकिन नतीजे बिल्कुल उलट आए। उन्होंने कहा, इसलिए, हमें 14 नवंबर तक इंतज़ार करना चाहिए, जब नतीजे आएंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़