दिल्ली की मुख्यमंत्री ने सैनिकों के लिए फुटओवर ब्रिज की आधारशिला रखी

Delhi CM
ANI

रिंग रोड स्थित राजपूताना राइफल्स रेजिमेंट सेंटर पर फुटओवर ब्रिज (एफओबी) की लंबे समय से लंबित मांग को अब पूरा करने के लिये लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने काम शुरू कर दिया है।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को राजपूताना राइफल्स रेजिमेंट सेंटर पर फुटओवर ब्रिज की आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री गुप्ता ने संवाददाताओं से कहा यह हमारे बहादुर सैनिकों के लिए दिवाली का तोहफा है, जिन्हें पहले सड़क पार करने के लिए सड़क के नीचे बने बेहद नीची और गंदी सुरंग से होकर गुजरना पड़ता था। जैसे ही राजपूताना राइफल्स की टीम ने हमें इस समस्या की जानकारी दी, हमारी सरकार ने तुरंत इसपर कार्रवाई कर फुटओवर ब्रिज के निर्माण के लिए स्वीकृति दे दी।

रिंग रोड स्थित राजपूताना राइफल्स रेजिमेंट सेंटर पर फुटओवर ब्रिज (एफओबी) की लंबे समय से लंबित मांग को अब पूरा करने के लिये लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने काम शुरू कर दिया है। फिलहाल सैनिकों के वास्ते रेजिमेंट सेंटर और बैरकों के बीच आने-जाने के लिए कोई अंडरपास या पुल नहीं है, जिसके कारण उन्हें भूमिगत नाले का इस्तेमाल करना पड़ता है।

मुख्यमंत्री ने कहा, पिछली सरकार ने हमारे सैनिकों की इस मांग को नज़रअंदाज किया, या शायद इसलिए कि वे हमारे सैनिकों के महत्व को समझ नहीं पाए। जो भी कारण रहा हो, हमारी सरकार ने अब फुटओवर ब्रिज (एफओबी) के निर्माण के लिए निविदा जारी कर दी है और काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।’’ यह कार्यक्रम दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित सेवा पखवाड़ा का हिस्सा था, जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के सम्मान में आयोजित किया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़