दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को हुआ कोरोना, ट्वीट कर दी जानकारी

Manish Sisodia

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि हल्के बुखार के बाद आज कोविड-19 जांच करायी, जांच में संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। मैंने स्वयं को एकांतवास में रख लिया है।

नयी दिल्ली। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। एक ट्वीट में 48 वर्षीय आम आदमी पार्टी नेता ने कहा कि वह पृथकवास में हैं। उन्होंने ट्वीट में कहा, 'हल्के बुखार के बाद आज कोविड-19 जांच करायी, जांच में संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। मैंने स्वयं को एकांतवास में रख लिया है। फिलहाल बुखार या अन्य कोई परेशानी नहीं है, मैं पूरी तरह ठीक हूँ। आप सब की दुआओं से जल्द ही पूर्ण स्वस्थ होकर काम पर लौटूंगा।' 

इसे भी पढ़ें: विधानसभा में बोले केजरीवाल, चिंता कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या की होनी चाहिए, मामलों की संख्या की नहीं 

उन्होंने आज दिन में विधानसभा के एकदिवसीय सत्र में हिस्सा नहीं लिया था। मनीष सिसोदिया के अलावा आम आदमी पार्टी के तीन और विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उनमें गिरिश सोनी, प्रमीला टोकस और विशेष रवि शामिल हैं। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़