बिहार में लागू होगा दिल्ली का शिक्षा मॉडल! अरविंद केजरीवाल बोले- भारत को दुनिया का नंबर वन देश बनाना है

arvind kejriwal
ANI
अंकित सिंह । Aug 18 2022 4:49PM

दिल्ली के शिक्षा मॉडल का अध्ययन करने के लिए एक टीम भेजने मेंचंद्रशेखर की दिलचस्पी संबंधी खबर पर केजरीवाल ने ट्वीट किया कि चंद्रशेखर जी और उनकी टीम का दिल्ली के सरकारी स्कूलों में स्वागत है। हमें उन्हें दिल्ली के सरकारी स्कूल दिखाने में ख़ुशी होगी। ऐसे ही एक-दूसरे से सीखेंगे तो देश आगे बढ़ेगा।

बिहार में हाल में ही राजनीतिक परिवर्तन के बीच नए शिक्षा मंत्री ने बड़ा बयान दिया है। बिहार के नए शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने इस बात पर जोर दिया है कि शिक्षा में बड़े बदलाव की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कह दिया कि बिहार सरकार दिल्ली एवं अन्य राज्यों की शिक्षा प्रणालियों का अध्ययन करने के लिए एक टीम भेजेगी। इसको लेकर अब अरविंद केजरीवाल ने प्रसन्नता जताई है। अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि ऐसे ही एक दूसरे से हम सीखेंगे तो देश आगे बढ़ेगा। हमें भारत को दुनिया का नंबर वन देश बनाना है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक लगातार दिल्ली के शिक्षा मॉडल को बेहतरीन बताते रहे हैं। दूसरे राज्यों में जाकर वह दिल्ली के शिक्षा मॉडल की तारीफ ही करते हैं। यह भी दावा करते हैं कि जिन राज्यों में उनकी सरकार बनेगी, वहां दिल्ली की शिक्षा  मॉडल को ही हम लागू करेंगे।

इसे भी पढ़ें: 'जंगलराज की तरफ लौट रहा बिहार', रविशंकर प्रसाद ने नीतीश सरकार को घेरा, बोले- स्कूल से लौट रही लड़की को सरआम मारी गई गोली

दिल्ली के शिक्षा मॉडल का अध्ययन करने के लिए एक टीम भेजने मेंचंद्रशेखर की दिलचस्पी संबंधी खबर पर केजरीवाल ने ट्वीट किया कि चंद्रशेखर जी और उनकी टीम का दिल्ली के सरकारी स्कूलों में स्वागत है। हमें उन्हें दिल्ली के सरकारी स्कूल दिखाने में ख़ुशी होगी। ऐसे ही एक-दूसरे से सीखेंगे तो देश आगे बढ़ेगा। उन्होंने यह भी लिखा कि हमें मिलकर देश के सभी बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देनी है, भारत को दुनिया का नम्बर-1 देश बनाना है। इससे पहले बिहार के शिक्षा मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल नेता चंद्रशेखर ने कहा था कि लोग राष्ट्रीय राजधानी में अरविंद केजरीवाल के शिक्षा मॉडल की तारीफ कर रहे हैं। हम अपने अधिकारियों को दिल्ली समेत कुछ खास राज्यों में उनकी सफल शिक्षा प्रणाली का अध्ययन करने के लिए भेजेंगे। 

इसे भी पढ़ें: बिहार में मंत्रियों के बंटवारे से खुश नहीं हैं गुलाम नबी आजाद, बोले- कांग्रेस कोटे से बनने चाहिए थे 4 मंत्री, इसके पीछे दिया ये तर्क

बिहार के नवनियुक्त शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने बुधवार को कहा था कि राज्य में स्कूल शिक्षा प्रणाली में आमूल-चूल बदलाव की जरूरत है और इसके लिए उनकी सरकार दिल्ली एवं अन्य राज्यों की शिक्षा प्रणालियों का अध्ययन करने के लिए एक टीम भेजेगी। राजद नेता चंद्रशेखर ने कहा कि लोग राष्ट्रीय राजधानी में अरविंद केजरीवाल सरकार के शिक्षा मॉडल की प्रशंसा कर रहे हैं। हम अपने अधिकारियों को दिल्ली सहित कुछ राज्यों में सफल स्कूली शिक्षा प्रणाली का अध्ययन करने के लिए भेजेंगे। उन्होंने कहा कि स्कूल-कॉलेजों में सभी रिक्त पदों को भरा जाएगा। चंद्रशेखर ने कहा कि हमारी महागठबंधन सरकार राज्य के छात्रों को बेहतरीन शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़