Delhi Election 2025: 8 विधायक समेत कई नेता BJP में शामिल, जानें नाम

BJP
@BJP4Delhi
अभिनय आकाश । Feb 1 2025 6:08PM

कुछ विधायकों ने सोशल मीडिया पर अपने इस्तीफे साझा किए और भ्रष्टाचार तथा अन्य मुद्दों को लेकर आप पर निशाना साधा। दिल्ली बीजेपी चीफ वीरेंद्र सचदेवा और विजयंत पांडा की मौजूदगी में सभी विधायकों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।

दिल्ली में पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी के आठ विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। आज आम आदमी पार्टी छोड़ने वाले आठ निवर्तमान विधायक भाजपा में शामिल हुए। बताया जाता है कि ये विधायक चुनाव के लिए टिकट न दिए जाने से नाराज थे और अन्य दलों के संपर्क में थे। कुछ विधायकों ने सोशल मीडिया पर अपने इस्तीफे साझा किए और भ्रष्टाचार तथा अन्य मुद्दों को लेकर आप पर निशाना साधा। दिल्ली बीजेपी चीफ वीरेंद्र सचदेवा और विजयंत पांडा की मौजूदगी में सभी विधायकों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। 

इसे भी पढ़ें: Karawal Nagar Seat: करावल नगर सीट पर त्रिकोणीय मुकालबा, जानिए AAP-कांग्रेस-BJP में कौन मारेगा बाजी

कस्तूरबा नगर से मौजूदा विधायक मदन लाल ने दावा किया कि उन्होंने और पार्टी के छह अन्य विधायकों ने आप की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। मदन लाल ने कहा कि उन्होंने अपना त्यागपत्र दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल को भी भेज दिया है। इस्तीफा देने वाले आप विधायकों में भावना गौड़ (पालम), नरेश यादव (महरौली), रोहित महरौलिया (त्रिलोकपुरी) और पवन शर्मा (आदर्श नगर) भी शामिल हैं। दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और मतगणना आठ फरवरी को होगी। 

इसे भी पढ़ें: Parvesh Verma ने AAP के 'मोहल्ला क्लिनिक' को बताया हल्ला क्लिनिक,जनता को धोखा देने का टूल करार दिया

कौन-कौन आप नेता बीजेपी में शामिल हुआ?

भावना गौर, पालम से विधायक (दो बार की विधायक)

मदन लाल, कस्तूरबा नगर से तीन बार के विधायक 

गिरीश सोनी, तीन बार के विधायक 

राजेश ऋषि, दो बार के विधायक 

नरेश यादव, विधायक 

पवन शर्मा, विधायक 

रोहित मेहरोलिया, विधायक

बिजेंद्र गर्ग, पूर्व विधायक

All the updates here:

अन्य न्यूज़