सुरक्षित रही दिल्ली की दिवाली! 269 आग की कॉल, पर नहीं हुआ कोई बड़ा हादसा

दिल्ली दमकल सेवा को दिवाली की रात आग लगने संबंधी 269 फोन आए, लेकिन विभाग की मुस्तैदी और विस्तृत योजना के कारण कोई बड़ा हादसा या जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। पटाखों और दीयों से संबंधित छोटी-मोटी आग की घटनाओं के बावजूद, दमकल कर्मियों की तत्परता ने दिल्ली में सुरक्षा सुनिश्चित की।
दिल्ली दमकल सेवा को दिवाली की रात आग लगने संबंधी 269 फोन आए। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि हालांकि आग लगने संबंधी घटनाओं में किसी की जान जाने या किसी के घायल होने सहित किसी बड़ी घटना की कोई सूचना नहीं थी। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि विभाग पूरे त्योहार के दौरान हाई अलर्ट पर था और सभी दमकल केंद्रों एवं त्वरित प्रतिक्रिया टीम को समूचे शहर में तैनात किया गया था। अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें मध्यरात्रि तक आग लगने संबंधी 269 फोन आए। सौभाग्य से कहीं कोई बड़ी घटना नहीं थी।’’
इसे भी पढ़ें: Tata Trusts में वेणु श्रीनिवासन और मेहली मिस्त्री की जीवनकाल ट्रस्टी नियुक्ति: टाटा सन्स की स्थिरता को मजबूती
उन्होंने बताया कि फोन पर मिली अधिकतर सूचनाएं पटाखों और दीयों से छोटी-मोटी आग लगने से संबंधित थीं। डीएफएस ने पहले ही अपने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी थीं और यह सुनिश्चित किया था कि सभी वाहनों और अग्निशमन उपकरणों की जांच की जाए और उन्हें तुरंत कार्रवाई के लिए तैयार रखा जाए।
अधिकारी ने कहा कि त्योहारों के दौरान जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पहले से ही विस्तृत योजना बनाई गई थी। अधिकारी ने कहा, ‘‘दिल्ली अग्निशमन सेवा दिवाली के दौरान आग से संबंधित घटनाओं से निपटने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।’’ उन्होंने कहा कि पिछले साल डीएफएस को दिवाली की रात 200 से अधिक ‘कॉल’ आए थे।
आपको बता दें कि दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने दिवाली से पहले अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं ताकि चौबीसों घंटे तैयारियाँ सुनिश्चित की जा सकें। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें: Trump ने कोलंबिया को दी जाने वाली अमेरिकी आर्थिक मदद रोकी, ड्रग्स न रोकने पर कड़ी चेतावनी
डीएफएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि त्योहारों के दौरान आग से संबंधित किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए विस्तृत योजना बनाई गई है। अधिकारी ने कहा, "हमारे सभी दमकल केंद्रों और त्वरित प्रतिक्रिया टीमों (क्यूआरटी) को हाई अलर्ट पर रखा गया है। हमने हर टीम को बिना किसी देरी के सभी संकटकालीन कॉलों का जवाब देने का निर्देश दिया है।"
अन्य न्यूज़












