दिल्ली सरकार का ऐलान, राजधानी में नहीं होंगे IPL के मैच

delhi-govt-to-ban-ipl-match-due-to-coronavirus

दिल्लीमें कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने खेलकूद गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय किया है। इसका मतलब है कि इस बार दिल्ली में आईपीएल के मैच नहीं होंगे।

नयी दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से हुई पहली मृत्यु के बाद दिल्ली सरकार ने खेलकूद गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय किया है। इसका मतलब है कि इस बार दिल्ली में आईपीएल के मैच नहीं होंगे। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि सेमिनार, कॉन्फ्रेंस और स्पोर्ट ईवेंट्स को अभी बंद किया जाएगा। कोई भी स्पोर्ट ईवेंट जिसमें लोग इकट्ठे होते हैं उनको बंद किया गया है इसमें IPL भी शामिल है।

इसे भी पढ़ें: खाली स्टेडियम में होंगे भारत-दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला के आखिरी दो मैच

सिसोदिया ने कहा कि सभी जिला मजिस्ट्रेट से कोरोना वायरस के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा गया है। वहीं बीते दिनों सरकार ने ऐलान किया था कि राजधानी के स्कूलों, कॉलेजों और सिनेमा घरों को एहतियाती तौर पर 31 मार्च तक बंद रखा जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़