दिल्ली: हत्या के प्रयास के मामले में वांछित व्यक्ति गिरफ्तार

Delhi police
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस के अनुसार, छावला थाने ने गहलोत को ‘‘बदमाश’’ घोषित किया हुआ था। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने हत्या के प्रयास में गोली चलाई थी और उसके बाद से वह फरार था।

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में हत्या के प्रयास के एक मामले में वांछित 32-वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान नजफगढ़ के मितरांव गांव निवासी राजेश गहलोत के रूप में हुई है, जिसे शनिवार रात द्वारका क्षेत्र में छापेमारी के दौरान पकड़ा गया।

पुलिस के अनुसार, छावला थाने ने गहलोत को ‘‘बदमाश’’ घोषित किया हुआ था। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने हत्या के प्रयास में गोली चलाई थी और उसके बाद से वह फरार था। पुलिस के मुताबकि उसके पास से घटना में इस्तेमाल पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किए गए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़