पाकिस्तान में 90 दिन बिताने वाले जासूस को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Delhi Police
प्रतिरूप फोटो
ANI

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपनी यात्राओं के दौरान, उसके पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के अधिकारियों से मिलने का संदेह है।

दिल्ली पुलिस ने जासूसी गतिविधियों के लिए भारतीय मोबाइल सिम कार्ड की आपूर्ति करके पाकिस्तानी खुफिया संचालकों (पीआईओ) की कथित रूप से सहायता करने के आरोप में राजस्थान के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान कासिम (34) के रूप में हुई है। वह दो बार पाकिस्तान गया था - पहली बार अगस्त 2024 में और फिर मार्च 2025 में - और वहां करीब 90 दिन तक रहा।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपनी यात्राओं के दौरान, उसके पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के अधिकारियों से मिलने का संदेह है। अधिकारी ने बताया कि डीग जिले के गंगोरा गांव निवासी कासिम को आज गिरफ्तार कर लिया गया और वह फिलहाल पुलिस रिमांड पर है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़