दिल्ली में फिर पांव पसारने लगा कोरोना, पॉजिटिविटी रेट 7 फीसदी के पार, 24 घंटे में इतने नए मामले आए सामने

Delhi Corona Cases
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 501 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद पॉजिटिविटी रेट 7.79 फीसदी हो गई है जो 28 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा है। राजधानी में 28 जनवरी को पॉजिटिविटी रेट 8.60 फीसदी थी। वहीं मौजूदा सक्रिय मामले 1 मार्च के बाद सबसे ज्यादा है। दिल्ली में 1729 सक्रिय मामले हैं।

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना वायरस संक्रमण ने अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। संक्रमण के मामलों में धीरे-धीरे बढ़ोत्तरी हो रही है। लगातार दूसरे दिन दिल्ली में 500 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ ही पॉजिटिविटी रेट 7 फीसदी के पार पहुंच चुका है। हालांकि पिछले 24 घंटे में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना से भारत में 40 लाख मरे? भारत ने WHO की गणना पद्धति पर उठाए 

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 501 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद पॉजिटिविटी रेट 7.79 फीसदी हो गई है जो 28 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा है। राजधानी में 28 जनवरी को पॉजिटिविटी रेट 8.60 फीसदी थी। वहीं मौजूदा सक्रिय मामले 1 मार्च के बाद सबसे ज्यादा है। दिल्ली में 1729 सक्रिय मामले हैं और पिछले 24 घंटे में 290 मरीज ठीक भी हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: CM योगी ने कोरोना संक्रमण से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को निरंतर सुदृढ़ बनाए रखने के दिए निर्देश

इससे पहले रविवार को कोरोना के 517 नए मामले आए थे और संक्रमण की दर 4.21 प्रतिशत दर्ज की गई थी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शहर में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई। सोमवार को आए नए मामलों को मिलाकर राष्ट्रीय राजधानी में अभी तक कुल 26,160 मरीजों ने दम तोड़ा है। पिछले कुछ दिनों से यहां पर कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़