दिल्ली विश्वविद्यालय में बदल सकती है प्रवेश प्रक्रिया

[email protected] । Jan 17 2017 4:32PM

आमतौर पर मई के अंत में शुरू होने वाली प्रक्रिया इस वर्ष दो महीने पहले ही शुरू हो सकती है और कट ऑफ से प्रवेश की बजाय अभ्यर्थियों को इसके लिए परीक्षा देनी पड़ सकती है।

दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आमतौर पर मई के अंत में शुरू होने वाली प्रक्रिया इस वर्ष दो महीने पहले ही शुरू हो सकती है और कट ऑफ से प्रवेश की बजाय अभ्यर्थियों को इसके लिए परीक्षा देनी पड़ सकती है। विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह प्रस्ताव हालांकि अभी शुरुआती दौर में है और इन्हें प्रवेश के लिए स्थाई समिति के सुझावों में शामिल किया जाएगा।

स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए दाखिले दो महीने पहले मार्च के अंत में शुरू हो सकते हैं जबकि यह प्रक्रिया पहले के ही समय पर बंद होगी। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया को पहले शुरू करने का मकसद अभ्यर्थियों को पंजीकरण के लिए अधिक समयसीमा उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि बारहवीं के अंकों के आधार पर प्रवेश अब प्रवेश का एकमात्र आधार न रहे और इसके लिए प्रवेश परीक्षा कराने पर विचार किया जा रहा है। प्रवेश समिति कुलपति के समक्ष सुझाव रखेगी और पूरी प्रक्रिया के बाद ही इसे आगामी सत्र के लिए प्रवेश नीति में शामिल किया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़