Delhi Violence: Turkman Gate पथराव का CCTV फुटेज आया सामने, 30 उपद्रवियों पर पुलिस का शिकंजा, 5 को जेल

Turkman Gate
प्रतिरूप फोटो
ANI
अंकित सिंह । Jan 8 2026 7:53PM

दिल्ली के तुर्कमान गेट पथराव मामले में अदालत ने पांच आरोपियों को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जिनकी जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होगी। यह घटना फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास एमसीडी के अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान हुई थी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई की।

दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार को तुर्कमान गेट पत्थरबाजी मामले में पांच आरोपियों मोहम्मद कैफ, कासिफ, अरीब, अदनान और समीर की न्यायिक हिरासत 13 दिनों के लिए बढ़ा दी। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी (जेएमएफसी) पूजा सुहाग ने सभी आरोपियों को 13 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपियों को एक दिन की न्यायिक हिरासत के बाद अदालत में पेश किया गया। सभी आरोपियों की जमानत याचिकाओं पर संबंधित अदालत में शुक्रवार को सुनवाई होगी।

इसे भी पढ़ें: WPL 2026 से पहले मिताली राज का बड़ा बयान, Laura Wolvaardt को बताया Delhi Capitals का 'गेम चेंजर'

यह घटना बुधवार को तुर्कमान गेट के पास अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान हुई, जब कथित तौर पर पत्थर फेंके गए थे। हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर उसी दिन पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी समीर और अदनान की ओर से अधिवक्ता नदीम खान पेश हुए। अभियुक्त अरीब, कासिफ और कैफ की ओर से अधिवक्ता असद मिर्जा बेग पेश हुए। अधिवक्ता आबिद अहमद द्वारा शीतकालीन वस्त्र उपलब्ध कराने की अनुमति के लिए दायर आवेदन को न्यायिक हिरासत के नियमों के अनुसार न्यायालय ने स्वीकार कर लिया।

यह घटना दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद रामलीला मैदान के निकट फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास एमसीडी द्वारा चलाए गए अतिक्रमण-विरोधी अभियान के दौरान घटी। दिल्ली पुलिस के अनुसार, शांति बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अमन समिति के सदस्यों और अन्य स्थानीय हितधारकों के साथ कई समन्वय बैठकें आयोजित करने के बाद 7 जनवरी की तड़के अतिक्रमण हटाया गया।

इसे भी पढ़ें: तुर्कमान गेट के बाद अब जामा मस्जिद के पास चलेगा बुलडोजर? HC ने MCD दी 2 महीने की टाइमलाइन

इस बीच, दिल्ली पुलिस ने तुर्कमान गेट से वायरल हुआ पहला सीसीटीवी फुटेज साझा किया, जिसमें घटना के दौरान फेज-ए-इलाही मस्जिद चौक दिखाई दे रहा है। फुटेज में पुलिस के आगे बढ़ने पर नकाबपोश लोग भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। फुटेज में पत्थरबाजों को दूसरी तरफ भागते और पुलिस पर पत्थर फेंकते हुए भी देखा जा सकता है। आज सुबह दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के तुर्कमान गेट स्थित फैज़-ए-इलाही मस्जिद के पास दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान हुई पथराव की घटना से जुड़े 30 लोगों की पहचान की। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़