दिल्ली: वांछित अपराधी गिरफ्तार, पिस्तौल और कारतूस बरामद

gun
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान जनता मजदूर कॉलोनी निवासी मेहताब के रूप में हुई है और उसे बृहस्पतिवार की सुबह गुप्त सूचना मिलने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

दिल्ली पुलिस ने कई जघन्य मामलों में वांछित 25 वर्षीय अपराधी को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि अपराधी को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से एक पिस्तौल और कारतूस बरामद की गई।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान जनता मजदूर कॉलोनी निवासी मेहताब के रूप में हुई है और उसे बृहस्पतिवार की सुबह गुप्त सूचना मिलने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

वेलकम थाने में शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार, मेहताब से कड़ी पूछताछ की गई। इस दौरान उसने कथित तौर पर कई अपराधों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़