दिशा रवि की रिहाई को लेकर भोपाल में गैस पीड़ित संगठन का प्रदर्शन

Disha Ravi's release
दिनेश शुक्ल । Feb 17 2021 9:32PM

भोपाल गैस पीड़ित संगठनों से जुड़े नौजवान शामिल हुए। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही नौशीन खान ने बताया की जब पर्यावरण बचाने के लिए लोग कंपनियों से लड़ते है, तो सरकार कंपनियों का साथ देती है और पर्यावरण को बचाने वालों पर जुर्म ढाती है। यह दिशा रवि की कहानी है और यह भोपाल गैस पीड़ितों की भी कहानी है।

भोपाल। यूनीयन कार्बाइड हादसे के पीडितों ने 21 साल की पर्यावणीय कार्यकर्ता, दिशा रवि की तुरंत रिहाई, केस वापसी और मांफी की मांगो को लेकर भोपाल में प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में भोपाल गैस हादसे की प्रतीक मूर्ती के पास भोपाल गैस पीड़ित संगठनों से जुड़े नौजवान शामिल हुए। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही नौशीन खान ने बताया की जब पर्यावरण बचाने के लिए लोग कंपनियों से लड़ते है, तो सरकार कंपनियों का साथ देती है और पर्यावरण को बचाने वालों पर जुर्म ढाती है। यह दिशा रवि की कहानी है और यह भोपाल गैस पीड़ितों की भी कहानी है।

 

इसे भी पढ़ें: सीधी बस दुर्घटना में मृतकों की संख्या हुई 49, बाणसागर नहर से बुधवार सुबह दो और शव मिले

उन्होंने कहा कि भोपाल गैस पीड़ित संगठन और खासकर डाव-कार्बाइड के ख़िलाफ़ बच्चे संगठन गृहमंत्री एवं दिल्ली पुलिस से यह मांग करते है कि दिशा रवि को तुरंत रिहा किया जाए, केस वापस लिए जाए और उससे माफ़ी मांगी जाए। हम केंद्र सरकार से गुज़ारिश करते है कि इन युवाओं की बात सुनी जाए और ना की इन्हें जेल में डाला जाए। यह तो देश के पर्यवारण को बचने की बात कर रहे है और ना की देश के खिलाफ कोई देशद्रोह कर रहे है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़