Rajasthan के कई इलाकों में घना कोहरा, कड़ाके की ठंड

fog
ANI

कड़ाके की ठंड के कारण कई जगह शीत दिवस रहा। इस दौरान न्यूनतम तापमान पाली में 4.1 डिग्री, फतेहपुर व लूणकरणसर में 4.4 डिग्री, सिरोही में 4.7 डिग्री, पिलानी व सीकर में 6.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

राजस्थान के कई इलाकों में कड़ाके की सर्दी जारी है जहां बृहस्पतिवार सुबह कई जगह घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। इसके अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में मौसम शुष्क रहा।

राज्य में कहीं कहीं मध्यम से घना कोहरा छाया रहा और शीतलहर दर्ज की गई। कड़ाके की ठंड के कारण कई जगह शीत दिवस रहा। इस दौरान न्यूनतम तापमान पाली में 4.1 डिग्री, फतेहपुर व लूणकरणसर में 4.4 डिग्री, सिरोही में 4.7 डिग्री, पिलानी व सीकर में 6.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

पहाड़ी स्थल माउंट आबू में यह 3.3 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में घने कोहरे व सर्दी का दौर अभी जारी रहेगा। वहीं एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से 31 जनवरी व 1 फरवरी को पुनः राज्य के उत्तरी व पूर्वी भागों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़