मुजफ्फरनगर में टोल प्लाजा के उप प्रबंधक की अपहरण के बाद हत्या

शिकायत के अनुसार, आरोपी बृहस्पतिवार देर रात एक कार में सवार होकर आए और प्रबंधक के कमरे में जबरन घुस गए। इसके बाद पांडेय का अपहरण कर लिया। आरोपियों ने पांडेय की हत्या कर दी और चौहान को घायल कर दिया।
दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित छपार टोल प्लाजा के एक उप प्रबंधक का अपहरण कर चाकू मारकर हत्या कर दी गई, वहीं प्लाजा प्रबंधक इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) रविशंकर ने बताया कि मृतक की पहचान छपार टोल प्लाजा के उप प्रबंधक अरविंद पांडेय के रूप में हुई है। शुक्रवार सुबह मेरठ जिले के जानी थाना इलाके में उनका शव मिला, जिस पर चाकू से कई वार किए गए थे।
हमले में टोल प्लाजा प्रबंधक मुकेश चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उनका इलाज जारी है। चौहान की शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो टोल प्लाजा कर्मचारियों सुगम और शिव मलिक सहित कई लोगों के खिलाफ हत्या, अपहरण और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। आरोपी फरार हैं।
शिकायत के अनुसार, आरोपी बृहस्पतिवार देर रात एक कार में सवार होकर आए और प्रबंधक के कमरे में जबरन घुस गए। इसके बाद पांडेय का अपहरण कर लिया। आरोपियों ने पांडेय की हत्या कर दी और चौहान को घायल कर दिया।
पुलिस को संदेह है कि उप प्रबंधक और आरोपी कर्मचारियों के बीच पुरानी रंजिश इस अपराध का कारण हो सकती है। सीओ ने बताया कि कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
अन्य न्यूज़












