पश्चिम बंगाल में देसी बम में विस्फोट, 11 साल के एक बच्चे की मौत

Desi

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में रविवार को देसी बम में विस्फोट होने से 11 साल के एक बच्चे की मौत हो गयी। पुलिस ने इस बारे में बताया। बम खातीपुर गांव में एक नहर के पास एक बक्से में रखा था और बच्चा खेलने के दौरान दुर्घटनावश बक्से के संपर्क में आ गया।

सुरी (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में रविवार को देसी बम में विस्फोट होने से 11 साल के एक बच्चे की मौत हो गयी। पुलिस ने इस बारे में बताया। बम खातीपुर गांव में एक नहर के पास एक बक्से में रखा था और बच्चा खेलने के दौरान दुर्घटनावश बक्से के संपर्क में आ गया।

इसे भी पढ़ें: हरियाणा : सीएम खट्टर ने हिसार और पानीपत में किया कोविड अस्पतालों का उद्घाटन

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बम में उस वक्त विस्फोट हुआ जब शेख नसीरूद्दीन ने बक्से को उठाया। घटना में मौके पर ही बच्चे की मौत हो गयी। बीरभूम के पुलिस अधीक्षक नागेंद्र त्रिपाठी ने बताया, ‘‘हमें इस संबंध में शिकायत मिली है और हमने अज्ञात लोगों के खिलाफ जांच शुरू की है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़