सरकार की कामयाबियों का योगी ने किया गुणगान, बोले- मोदी के नेतृत्व में दिख रहा विकास
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 26 मई 2014 को जब नरेन्द्र मोदी ने पहली बार प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ ली थी, उस वक्त उन्होंने कहा था कि हमारी सरकार किसी व्यक्ति, किसी मजहब या किसी धर्म के लिए नहीं होगी।
प्रतापगढ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि आज भारत की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ की छूट नहीं दी जा रही है। योगी ने यहां एक जनसभा में कहा कि पांच साल में मोदी जी के नेतृत्व में आंतरिक और बाह्य सुरक्षा की बात हो या फिर विकास के क्षेत्र की बात हो, हर जगह विकास दिख रहा है। उन्होंने कहा कि आज भारत की सुरक्षा के साथ किसी भी तरह के खिलवाड़ की छूट नहीं दी जा रही है।
इसे भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ ने कहा- मोदी सरकार ने ही सुनिश्चित किया सुरक्षा और विकास
योगी ने कहा कि 26 मई 2014 को जब नरेन्द्र मोदी ने पहली बार प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ ली थी, उस वक्त उन्होंने कहा था कि हमारी सरकार किसी व्यक्ति, किसी मजहब या किसी धर्म के लिए नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी ने कहा था कि हमारी सरकार समाज के सभी गरीब, किसान, महिला, युवा और हर तबके लिए काम करेगी।
हमारी सरकार ने लगातार सुरक्षा पर काम किया है, हमने बहन बेटियों की इज्जत को सुरक्षित रखने के लिए एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन किया, भूमाफिया के लिए कानून बनाया: मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ #IndiaVotesForNaMo pic.twitter.com/mwpnD7rkaN
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) April 29, 2019
अन्य न्यूज़