Ram Mandir में उमड़ रहा भक्तों का सैलाब, सभी को हो दर्शन तो नियमों में हुआ ये बदलाव

ram mandir crowd
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jan 24 2024 9:54AM

दर्शन के पहले दिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ रही। इस दिन मंदिर में पांच लाख लोगों ने रामलला के दर्शन किए। हालांकि भक्तों की भीड़ को देखते हुए यहाँ काफी अव्यवस्था भी फैल गई। दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी अधिक थी की सुरक्षा की सभी इंतजाम पस्त पड़ गए।

अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद दूसरे दिन में भक्तों का सैलाब उमड रहा है। लाखों की संख्या में भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं ताकि रामलला के दर्शन कर सके। अयोध्या में। 30 जनवरी से आम जनता के लिए रामलला के दर्शन खुले है। इसके बाद से ही लगातार मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है। 

दर्शन के पहले दिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ रही। इस दिन मंदिर में पांच लाख लोगों ने रामलला के दर्शन किए। हालांकि भक्तों की भीड़ को देखते हुए यहाँ काफी अव्यवस्था भी फैल गई। दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी अधिक थी की सुरक्षा की सभी इंतजाम पस्त पड़ गए। सुरक्षा बलों के लिए भी भक्तों की भीड़ को संभालना मुश्किल हो गया था। इस भीड़ को देखते हुए खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर का जायजा लिया है। उन्होंने सुरक्षा नियमों और मंदिर में भीड़ संभालने के नियम में बदलाव किया है।

 

अयोध्या में रामपथ और मंदिर परिसर के आसपास श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। अयोध्या रेंज के आईजी प्रवीण कुमार ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया कि भक्तों की भीड़ लगातार मंदिर आ रही है। भीड़ को संभालने के लिए हम लगातार व्यवस्था कर रहे हैं। लोग लाइन में आएंगे और उन्हें लाइन में ही दर्शन कराए जाएंगे। वर्तमान में भीड़ को देखते हुए हमारी अपील है कि सिर्फ युवा और स्वस्थ लोग ही रामलला के दर्शन करने आए। बुजुर्ग, बच्चे और अस्वस्थ लोग दो सप्ताह बाद मंदिर में दर्शन करने की योजना बनाए। मंदिर में भीड़ को देखते हुए खास चैनल बनाए गए हैं, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया का सके।

All the updates here:

अन्य न्यूज़