कांग्रेस उम्मीदवार गोल्डी ने AAP के मान को दी खुली चुनौती, धुरी सीट पर कांटे का मुकाबला होने की संभावना

bhagwant mann
प्रतिरूप फोटो

कांग्रेस उम्मीदवार एवं मौजूदा विधायक दलवीर सिंह गोल्डी छात्र राजनीति में सक्रिय रहे हैं और 2005-06 में ‘पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस स्टूडेंट काउंसिल’ के अध्यक्ष थे। गोल्डी ने एक साक्षात्कार में ‘पीटीआई-भाषा’ को अपने निर्वाचन क्षेत्र में अपने द्वारा किए गए कई कार्यों के बारे में विस्तार से बताया।

धुरी। पंजाब की धुरी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार एवं मौजूदा विधायक दलवीर सिंह गोल्डी ने आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यमंत्री पद के चेहरे भगवंत मान को विकास कार्यों के मुद्दे पर खुली बहस की चुनौती देते हुए दावा किया कि लोगों से कहने के लिए मान के पास कुछ नहीं है। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने धुरी सीट से संगरूर के पूर्व विधायक प्रकाश चंद गर्ग को मैदान में उतारा है। धुरी, संगरूर संसदीय सीट के विधानसभा क्षेत्रों में से एक है। मान संगरूर से दो बार के सांसद हैं। वहीं, गोल्डी (40) पिछले पांच वर्ष में धुरी निर्वाचन क्षेत्र में किए गए कई विकास कार्यों पर आश्रित हैं। गोल्डी ने कहा, ‘‘ हमने निर्वाचन क्षेत्र में कई विकास कार्य किए हैं और मैं पिछले पांच साल से क्षेत्र के लोगों की सेवा कर रहा हूं।’’ 

इसे भी पढ़ें: पद एक और उम्मीदवार दो, सिद्धू-चन्नी ने ठोकी दावेदारी तो पंजाब में CM चेहरे को लेकर राहुल गांधी ने कही ये बड़ी बात 

गोल्डी छात्र राजनीति में सक्रिय रहे हैं और 2005-06 में ‘पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस स्टूडेंट काउंसिल’ के अध्यक्ष थे। गोल्डी ने एक साक्षात्कार में ‘पीटीआई-भाषा’ को अपने निर्वाचन क्षेत्र में अपने द्वारा किए गए कई कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि 57 गांवों में वॉलीबॉल मैदान बनाए गए, जबकि 32 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण किया गया और उनकी मरम्मत की गई। जिला स्तर पर दमकल सेवा तथा ग्राम स्तर पर लघु दमकल सेवा की स्थापना की गई और नई सीवरेज प्रणाली तैयार की गई।

धुरी में मान से मुकाबले के सवाल पर गोल्डी ने कहा, ‘‘ मैं उन्हें एक कॉमेडियन के तौर पर देखता हूं, एक गंभीर राजनेता के रूप में नहीं।’’ गोल्डी ने कहा कि मान अपने भाषणों के दौरान लोगों को ‘‘मूर्ख’’ बनाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार का बखान कर रहे हैं। ‘आप’ ने एक सर्वेक्षण करने के बाद मान को पंजाब में अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया था। गोल्डी ने कहा, ‘‘ मान ने पंजाब के लिए किसी योजना की कभी कोई बात नहीं की।’’ उनका इशारा घटते भूमिगत जल स्तर की ओर था, क्योंकि धुरी ‘डार्क जोन’ में आता है, जिसके बारे में ‘आप’ उम्मीदवार ने कभी बात नहीं की है। कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार ने कहा, ‘‘ मान ने कभी खेल, शिक्षा और स्वास्थ्य प्रणाली के बारे में भी कोई बात नहीं की। मुझे नहीं लगता कि वह धुरी निर्वाचन क्षेत्र को लेकर गंभीर हैं। अगर वह हैं, तो उन्हें सांसद पद से इस्तीफा देकर धुरी से चुनाव लड़ना चाहिए।’’

गोल्डी ने कहा कि अगर उन्होंने राज्य के लोगों के लिए कुछ किया होता, तो उन्हें पंजाब के लोगों को ‘दिल्ली मॉडल’ के बारे में बताने की जरूरत नहीं पड़ती। गोल्डी ने कहा कि मान को 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव के अलावा धुरी में कभी नहीं देखा गया। एक सांसद होने के नाते वह धुरी के लोगों के लिए कुछ कर सकते थे। गोल्डी ने मान को धूरी निर्वाचन क्षेत्र के लिए किए गए किसी भी विकास कार्य का लेखा-जोखा देने के लिए उनके साथ एक खुली बहस करने की चुनौती दी। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं उन्हें खुली बहस की चुनौती देता हूं। वह अपने पांच सर्वश्रेष्ठ विकास कार्य बताएं और मैं भी अपने पांच सर्वश्रेष्ठ विकास कार्य बताऊंगा।’’ 

इसे भी पढ़ें: लांबी सीट से छठी बार चुनाव लड़ेंगे 94 साल के प्रकाश सिंह बादल, सबसे कम उम्र और सबसे उम्रदराज मुख्यमंत्री रह चुके हैं 

कांग्रेस उम्मीदवार अपने निर्वाचन क्षेत्र में ‘‘धुरी मेरी मिट्टी, धुरी मेरा परिवार’’ चुनाव अभियान चला रहे हैं और घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं। उनका कहना है कि वह धुरी से ताल्लुक रखते हैं, जबकि ‘आप’ और शिअद के उम्मीदवार ‘‘बाहरी’’ हैं। गोल्डी ने 2017 विधानभा चुनाव में ‘आप’ उम्मीदवार जसवीर सिंह को 2,811 मतों से मात देकर, जीत दर्ज की थी। धुरी मुख्य रूप से एक ग्रामीण क्षेत्र है, जिसमें 74 गांव शामिल हैं। यहां 77,000 महिलाओं सहित 1.63 लाख मतदाता हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़