रेलवे में नौकरी की मांग को लेकर दिव्यांगों का प्रदर्शन जारी, यातायात भी प्रभावित

differently-abled-people-protest-at-mandi-house-traffic-affected
[email protected] । Dec 3 2019 6:26PM

रेलवे में नौकरी की मांग को लेकर मंडी हाउस पर दिव्यांगों के प्रदर्शन के कारण मंगलवार को भी यातायात प्रभावित रहा। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारी भगवान दास मार्ग पर धरना दे रहे हैं, जिस कारण इसे यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। विभिन्न राज्यों से दिव्यांग 26 नवम्बर को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे थे।

नयी दिल्ली। रेलवे में नौकरी की मांग को लेकर मंडी हाउस पर दिव्यांगों के प्रदर्शन के कारण मंगलवार को भी यातायात प्रभावित रहा। रेलवे ने कहा था कि उसने दिव्यांग व्यक्तियों की भर्ती प्रक्रिया में नियमों के तहत सभी मांगों को पूरा किया है लेकिन उन दिव्यांग आंदोलनकारियों को समायोजित करने के तरीकों को खोजने के प्रयास किये जा रहे हैं, जो मंडी हाउस में प्रदर्शन कर रहे है।

इसे भी पढ़ें: यातायात प्रबंधन में निजी सुरक्षाकर्मियों का हो सकता उपयोग: वीके सिंह

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि नियमों के तहत दिव्यांग जन आरक्षण अधिकार अधिनियम, 2016 के अनुसार चार दिव्यांगता श्रेणियों में से प्रत्येक में एक प्रतिशत आरक्षण उपलब्ध कराया गया है। यह दूसरी बार है कि वे विभिन्न राज्यों से प्रदर्शन करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में आये हैं और उन्होंने अपनी मांगों के पूरा होने तक वापस जाने से मना कर दिया है। इससे पहले 23 अक्टूबर को लगभग 200 दिव्यांग लोगों ने मंडी हाउस में प्रदर्शन किया था और रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक करने की मांग की थी।

इसे भी पढ़ें: राजमार्ग पर यातायात प्रतिबंध से केरल- कर्नाटक के लोगों को हो रही है परेशानी : राहुल गांधी

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारी भगवान दास मार्ग पर धरना दे रहे हैं, जिस कारण इसे यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। विभिन्न राज्यों से दिव्यांग 26 नवम्बर को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे थे। दिल्ली यातायात पुलिस के अनुसार वाहन चालकों से दूसरे मार्गों से जाने को कहा गया है। दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्वीट किया, ‘मंडी हाउस गोल चक्कर, सिकंदरा मार्ग और भगवान दास मार्ग को प्रदर्शन के कारण यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़