चुनाव से पहले राहुल के सामने भिड़े दिग्विजय और ज्योतिरादित्य सिंधिया

digvijay-and-jyotiraditya-scindia-in-front-of-rahul-before-election
अंकित सिंह । Nov 1 2018 1:21PM

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कहा जा रहा है कि दोनों तेताओं के बीच टिकट बंटवारे को लेकर तीखी नोक-झोंक हुई जिसके बाद राहुल हक्के-बक्के रह गए।

इस महीने के आखिर में मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। कांग्रेस 15 साल बाद सत्ता की सपने देख रही है पर इस पार्टी के सामने कई चुनौतियां भी हैं। सबसे बड़ी चुनौती है आंतरित कलह और गुटबाजी। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के दो कांग्रेसी कद्दावर दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया आपस में ही भिड़ गए। आश्चर्य कि बात यह है कि यह भिड़ंत कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने हुई। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कहा जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच टिकट बंटवारे को लेकर तीखी नोक-झोंक हुई जिसके बाद राहुल हक्के-बक्के रह गए। 

फिलहाल कांग्रेस नेतृत्व इस चुनौती से निपटने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है जो दोनों नेताओं के बीच हुई बहस के कारण को देखेगी। इस तीन सदस्यीय समिति में अशोक गहलोत, वीरप्पा मोइली और अहमद पटेल हैं। बता दें कि 28 नवंबर को मध्य प्रदेश की 231 सीटों के लिए मतदान होना है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़