काम करने नहीं मस्ती करने गोवा आते थे दिग्विजयः पर्रिकर

[email protected] । Mar 17 2017 11:05AM

पर्रिकर ने कांग्रेस के गोवा प्रभारी दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पार्टी इसलिए हारी क्योंकि वह ‘‘काम करने के लिए नहीं, सिर्फ मौज-मस्ती करने’’ के लिए यहां आते थे।

पणजी। विश्वास मत जीतने के बाद गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कांग्रेस के राज्य प्रभारी दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पार्टी इसलिए हारी क्योंकि वह ‘‘काम करने के लिए नहीं, सिर्फ मौज-मस्ती करने’’ के लिए यहां आते थे। विश्वास मत से पहले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव दिग्विजय ने पर्रिकर को ‘‘48 घंटे का मुख्यमंत्री’’ करार दिया था और उम्मीद जताई थी कि राज्य में सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस विधानसभा में बहुमत परीक्षण के दौरान भाजपा के पैरों तले की जमीन खिसका देगी।

पर्रिकर ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। पर्रिकर ने कहा कि कांग्रेस नेता ने गोवा के हालात को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया क्योंकि उन्हें इस बात की चिंता थी कि यदि वह संख्या बल जुटाने के खेल में फेल हो गए तो उन्हें पार्टी में अपने पद से हाथ धोना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘शुरूआत से ही कांग्रेस के पास संख्या बल नहीं था और उनकी ओर से मामले को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया, शायद इसलिए क्योंकि ऐसी मांग हो रही थी कि दिग्विजय को गोवा के प्रभारी होने के नाते पार्टी के महासचिव पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब आप काम करने के लिए नहीं, सिर्फ मौज-मस्ती करने गोवा आते हैं तो ऐसा होता है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़