मोरबी हादसे को लेकर दिग्विजय सिंह ने साधा भाजपा पर निशाना, भगवा पार्टी के दावे को भी बताया अहंकार का प्रमाण

Digvijay singh
ANI
अंकित सिंह । Nov 17 2022 1:08PM

दिग्विजय सिंह ने मोरबी हादसे का जिक्र करते हुए भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब मैं मोरबी घटनास्थल पर पहुंचा तो मुझे पता चला कि पूल गिरने के दौरान वहां कोई भी पुलिस यी एक कॉन्स्टेबल भी नहीं था।

कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह लगातार मोदी सरकार और भाजपा पर हमलावर रहते हैं। गुजरात चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में आज एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान दिग्विजय सिंह ने मोरबी हादसे का जिक्र करते हुए भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब मैं मोरबी घटनास्थल पर पहुंचा तो मुझे पता चला कि पूल गिरने के दौरान वहां कोई भी पुलिस यी एक कॉन्स्टेबल भी नहीं था। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की बैठक यहां से सिर्फ 4 किलोमीटर की दूरी पर हो रही थी। वहां पहुंचने में 10 मिनट लगते लेकिन दुर्घटना के 1 घंटे बाद तक यह बैठक चली और मैं इसकी घोर निंदा करता हूं। 

इसे भी पढ़ें: गुजरात विधानसभा चुनाव: कांग्रेस नेता धनाणी के लिए चौथी बार अमरेली सीट जीतना नहीं होगा आसान

इसके साथ ही उन्होंने भाजपा के नारे पर भी तंज कसा। दिग्विजय सिंह ने कहा कि ये जो कहानी गढ़ी जाती है कि गुजरात में सारा विकास नरेंद्र मोदी जी ने कराया और मोदी जी ही गुजरात हैं ये बयान स्वयं उनके मुख से आया है....ये एक व्यक्ति के अहंकार का सबसे बड़ा प्रमाण है। इससे पहले कांग्रेस ने कहा था कि गुजरात में पिछले दिनों हुए मोरबी पुल हादसे से जुड़ी विशेष जांच दल (एसआईटी) की रिपोर्ट राज्य उच्च न्यायालय द्वारा कहे जाने के बावजूद 14 नवंबर को पेश क्यों नहीं की गई। 

इसे भी पढ़ें: पार्टी कार्यकर्ता मांग रहे थे पैसे, इसलिए लिया नामांकन वापस, जरीवाला के बयान से AAP की किरकिरी

वहीं, कांग्रेस ने एक ट्वीट में गुजरात को लेकर कई दावे किए। कांग्रेस ने लिखा कि गुजरात में BJP 27 साल से सत्ता में है और इस दौरान गुजरात को तबाह ही किया है। आंकड़े बताते हुए कांग्रेस ने कहा कि बच्चों में कुपोषण (रैंकिंग)। 30 राज्यों में 26वें स्थान पर (उम्र के हिसाब से लम्बाई कम)। 30 राज्यों में 29वें स्थान पर (लम्बाई के हिसाब कम वजन)। कम वजन वाले बच्चों में 29वां स्थान। एक और ट्वीट में पार्टी ने दावा किया कि महिलाओं के मामले में गुजरात की रैंकिंग। महिलाओं की शिक्षा साल दर साल कम हो रही है। 2005 में गुजरात देश में 15वें स्थान पर था, 2020 में 19वें स्थान पर पहुंच गया।18 साल से पहले महिलाओं के विवाह के मामले में गुजरात 20वें स्थान पर है। शिशु मृत्यु दर में 19वें स्थान पर है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़