Bengal पंचायत चुनाव में चिप्स पर चर्चा, पैकेट पर ममता सरकार की योजनाओं के नाम

Mamata
Creative Common
अभिनय आकाश । Jul 6 2023 12:10PM

ममता के समर्थकों को उम्मीद है कि चिप्स खाते-खाते लोग पोलिंग बूथ पर पहुंच जाएंगे और टीएमसी को वोट देकर आ जाएंगे। पश्चिम बंगाल में चिप्स वाला चुनाव अभियान चिप्स के पैकेट पर ममता सरकार की कई योजनाओं के नाम लिखे हैं।

बंगाल में चुनावी समय में एक और चर्चा तेज हो गई है। बंगाल में चिप्स वाली चर्चा खूब हो रही है। दरअसल, वोट के लिए टीएमसी के समर्थकों ने चिप्स वाला खास प्लान तैयार किया है। ये आलू वाले चिप्स के पैकेट खूब वायरल हो रहे हैं। इसमें स्वाद भी आता है और किस्मत ने काम किया तो जेब में पैसा भी बहुत पहुंच सकता है। ममता के समर्थकों को उम्मीद है कि चिप्स खाते-खाते लोग पोलिंग बूथ पर पहुंच जाएंगे और टीएमसी को वोट देकर आ जाएंगे। पश्चिम बंगाल में चिप्स वाला चुनाव अभियान चिप्स के पैकेट पर ममता सरकार की कई योजनाओं के नाम लिखे हैं। 

इसे भी पढ़ें: TMC के दरवाजे हमेशा के लिए बंद, अभिषेक बनर्जी ने बंगाल पंचायत चुनाव में विद्रोहियों को दी चेतावनी

वहीं मीडिया रिपोर्ट में कई चिप्स के पैकेट से पैसे निकलने का भी दावा किया जा रहा है। पिछले दो महीने से बाजार में ऐसे चिप्स को लेकर दावा किया जा रहा है। अब आपको बताते हैं कि इन चिप्स पर ममता सरकार के किन-किन योजनाओं और प्रोजेक्ट्स के नाम लिखे हैं।  पश्चिम बंगाल में चिप्स वाली राजनीति पर सियासत भी तेज हो गई। बीजेपी चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा रही है। 

इसे भी पढ़ें: Mamata Banerjee का भाजपा पर आरोप, कश्मीर-मणिपुर को किया बर्बाद, अब बंगाल में विभाजनकारी ताकतों को उकसा रही

चिप्स ने इन योजनाओं का प्रचार

कन्या श्री योजना

स्वास्थ्य साथी योजना

युवा श्री योजना

लक्ष्मी भंडार योजना

रूपोश्री योजना

दुआरे सरकार योजना

All the updates here:

अन्य न्यूज़