रचनात्मक एजेंडे के साथ चर्चा, सहयोगात्मक बातचीत, शांति, स्थिरता और समृद्धि पर फोकस, कितना कामयाब रहा QUAD समिट?

modi
ANI
अभिनय आकाश । May 24 2022 6:17PM

विदेश सचिव विनय क्वात्र ने कहा कि क्वाड नेताओं ने कड़े शब्दों में हर तरह की आतंकी गतिविधियों की निंदा की और मुंबई और पठानकोट आतंकी हमलों के दोषियों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाने का आह्वान किया। क्वाड नेताओं ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा की।

भारतीय विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने प्रेस कॉनफ्रेंस करते हुए पीएम मोदी के जापान दौरे को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर पीएम नरेंद्र मोदी टोक्यो में आयोजित चौथे क्वाड शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति, ऑस्ट्रेलिया और जापान के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय मुलाकात भी की। उन्होंने बताया कि शिखर सम्मेलन के दौरान वैश्विक नेताओं के बीच एक सार्थक चर्चा हुई। जो कि एक सहकारी और रचनात्मक एजेंडे पर आधारित थी।

इसे भी पढ़ें: कोविड कंट्रोल में भारत ने कमाल कर दिया, बाइडेन ने कुछ इस तरह थपथपाई पीएम मोदी की पीठ

विदेश सचिव विनय क्वात्र ने कहा कि क्वाड नेताओं ने कड़े शब्दों में हर तरह की आतंकी गतिविधियों की निंदा की और मुंबई और पठानकोट आतंकी हमलों के दोषियों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाने का आह्वान किया। क्वाड नेताओं ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा की। कोविड-19 महामारी, कोविड के बाद चुनौतियों,भविष्य के लिए  स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे के संदर्भ में तैयारियों पर बहुत विस्तार से चर्चा हुई।

इसे भी पढ़ें: देश का प्रधान 'सर्वशक्तिमान', मोदी के रूप में दुनिया को मिला राह दिखाने वाला ग्लोबल लीडर, QUAD की इस तस्वीर में दिखा भारत का दम

विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि के उद्देश्य से एक मुक्त, खुले और समावेशी इंडो-पैसिफिक के लिए क्वाड पार्टनर्स और इंडो-पैसिफिक के देशों के बीच कार्रवाई-उन्मुख सहयोग। चर्चा पारस्परिक रूप से लाभकारी परामर्श पर केंद्रित थी। शिखर सम्मेलन के दौरान नेताओं के बीच एक उत्कृष्ट गर्मजोशी थी और उन सभी ने उत्पादक और सार्थक चर्चा की जो एक रचनात्मक एजेंडे और सार्थक चर्चा के लिए बहुत ही सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़