कर्नाटक विधानसभा में डीके शिवकुमार ने गाया RSS का गान, कांग्रेस की अंदरूनी कलह का सच हो रहा उजागर

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार गुरुवार को राज्य विधानसभा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का गान गाकर विवादों में घिर गए। शिवकुमार द्वारा आरएसएस की संघ प्रार्थना, 'नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमि' गाते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार गुरुवार को राज्य विधानसभा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का गान गाकर विवादों में घिर गए। शिवकुमार द्वारा आरएसएस की संघ प्रार्थना, 'नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमि' गाते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उनके कार्यों के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया और कहा कि शिवकुमार द्वारा आरएसएस का गान गाने से "राहुल गांधी और गांधी परिवार के करीबी सहयोगी आईसीयू और कोमा में पहुंच गए हैं।"
भाजपा नेता प्रदीप भंडारी ने 'X' पर एक पोस्ट में कहा, "प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लाल किले की प्राचीर से आरएसएस के योगदान के बारे में बोलने के बाद, अब ज़्यादातर कांग्रेसी नेता आरएसएस की तारीफ़ कर रहे हैं। कांग्रेस में कोई भी - थरूर से लेकर डीके शिवकुमार तक - राहुल को गंभीरता से नहीं लेता!"
इसे भी पढ़ें: एल्विश यादव के घर गोलीबारी मामला: फरीदाबाद पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद एक आरोपी गिरफ्तार
भाजपा नेता वी. सुनील कुमार ने भी शिवकुमार पर तंज कसते हुए कहा, "उम्मीद है कि ये पंक्तियाँ रिकॉर्ड से हटाई नहीं जाएँगी।" इस बीच, भाजपा विधायक और कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता आर. अशोक ने उप-मुख्यमंत्री को याद दिलाया कि उन्होंने एक बार कहा था कि वे 'आरएसएस की चड्डी' पहनते हैं।
हालांकि, शिवकुमार ने स्पष्ट किया है कि उनकी भाजपा में शामिल होने की कोई योजना नहीं है और वह "जन्म से लेकर जीवनपर्यंत कांग्रेसी" हैं।
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार ने बृहस्पतिवार को राज्य विधानसभा में चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास मची भगदड़ पर चर्चा के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की प्रार्थना की कुछ पंक्तियां गाकर सबको चौंका दिया। आईपीएल में आरसीबी की जीत के बाद आयोजित कार्यक्रम के दौरान हुई इस भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी। शिवकुमार को उस समय आरएसएस की शाखाओं में की जाने वाली प्रार्थना ‘नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे’ की शुरुआती कुछ पंक्तियां गाते देखा गया जब भाजपा विधायक उन पर ‘भगदड़ के दौरान उकसाने’ का आरोप लगा रहे थे।
इसे भी पढ़ें: Stray Dogs Case | आवारा कुत्तों का मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश में किया संशोधन, नसबंदी के बाद कुत्तों को छोड़ने की अनुमति दी
विधायकों ने आरोप लगाया कि शिवकुमार बेंगलुरु हवाई अड्डे पर आरसीबी टीम के आगमन पर खिलाड़ियों को लेने गए थे और हवाई अड्डे से चिन्नास्वामी स्टेडियम तक पूरी यात्रा के दौरान कन्नड़ झंडा लहराते रहे। आरोपों का जवाब देते हुए, शिवकुमार ने कहा, ‘‘मैं कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) का सदस्य हूं और केएससीए सचिव समेत संस्था के लोग मेरे मित्र हैं। मैं बेंगलुरु का प्रभारी मंत्री हूं। मैं (4 जून को) हवाई अड्डे और स्टेडियम गया था। मैंने कर्नाटक का झंडा भी थामा, उन्हें (आरसीबी को) शुभकामनाएं दीं और कप को भी चूमा। मैंने अपना काम किया।’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘दुर्घटना हुई। ऐसी घटनाएं दूसरे राज्यों में भी हुई हैं। जरूरत पड़ने पर मैं उन घटनाओं की सूची भी पढ़कर सुनाऊंगा जो अन्य जगहों पर भी हुई हैं। मेरे पास भी आपके बारे में कहने के लिए बहुत कुछ है।’’
उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वह गृह मंत्री जी परमेश्वर के साथ पले-बढ़े हैं। इस पर, विपक्ष के नेता, भाजपा के आर अशोक ने शिवकुमार को याद दिलाया कि उन्होंने एक बार कहा था कि वह ‘आरएसएस की चड्डी’ पहनते हैं। इसी दौरान शिवकुमार ने मुस्कराते हुए ‘नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे......’ गाना शुरू कर दिया।
विपक्ष ने इस पर मेजें थपथपाईं, लेकिन कांग्रेस खेमे में सन्नाटा छा गया। भाजपा विधायक वी. सुनील कुमार ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘‘उम्मीद है कि ये पंक्तियां (सदन के) रिकॉर्ड से नहीं हटाई जाएंगी।’’ शिवकुमार ने कहा, ‘‘आपको गर्व होना चाहिए कि इस सरकार ने (भगदड़ के बाद) तुरंत कार्रवाई की.... और पुलिस अधिकारियों और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ कार्रवाई शुरू की।
VIDEO | Karnataka Deputy CM DK Shivakumar (@DKShivakumar) recited the RSS’ Sangha Prarthana, ‘Namaste Sada Vatsale Matribhume’, while addressing the Assembly yesterday.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 22, 2025
(Source: Third party)
(Full VIDEO available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/2CNsemZaq4
अन्य न्यूज़











