द्रमुक और कांग्रेस महिलाओं को सुरक्षा देने में नाकाम रहे: योगी आदित्यनाथ

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 31 2021 4:35PM
आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा नीत सरकार ने कोयंबटूर शहर को ‘रक्षा गलियारा’ बनाने के लिए चिह्नित किया है जहां रक्षा क्षेत्र से जुड़े उपकरणों का उत्पादन किया जाएगा जिससे बड़े स्तर पर रोजगार मिलेगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने तमिलनाडु के लोगों को राम मंदिर के निर्माण के लिए 120 करोड़ रुपये देने के लिए भी धन्यवाद दिया।
कोयंबटूर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कांग्रेस और द्रमुक पर निशाना साधते हुए कहा कि यह दोनों पार्टियां महिलाओं को सुरक्षा देने में नाकाम रही हैं। हाल ही में द्रमुक सांसद ए राजा समेत कुछ नेताओं द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी का हवाला देते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि इससे साबित होता है कि यदि यह पार्टियां सत्ता में आती हैं तो महिलाएं सुरक्षित नहीं रहेंगी। कोयंबटूर दक्षिण सीट से भाजपा प्रत्याशी वनती श्रीनिवासन के लिए चुनाव प्रचार करने के दौरान एक रैली को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि तमिलनाडु को औद्योगिक और आर्थिक रूप से विकसित करने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हमेशा से विजन रहा है।
उन्होंने कहा कि अगर भाजपा-अन्नाद्रमुक सत्ता में आती है तो राज्य को विकास के लिए और धन दिया जाएगा। आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा नीत सरकार ने कोयंबटूर शहर को ‘रक्षा गलियारा’ बनाने के लिए चिह्नित किया है जहां रक्षा क्षेत्र से जुड़े उपकरणों का उत्पादन किया जाएगा जिससे बड़े स्तर पर रोजगार मिलेगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने तमिलनाडु के लोगों को राम मंदिर के निर्माण के लिए 120 करोड़ रुपये देने के लिए भी धन्यवाद दिया।When we look at the DMK-Congress alliance in Tamil Nadu, we find that they insult mothers and use filthy language for them. Those who can't respect women, can't have the right to come to power: UP CM & BJP leader Yogi Adityanath in Coimbatore#TamilNaduElections pic.twitter.com/y2RWtvbTJ9
— ANI (@ANI) March 31, 2021
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़












