DMK की केंद्र और तमिलनाडु सरकार से अपील, कहा- लॉकडाउन पर आगे की रणनीति जल्द करें घोषित

MK Stalin

द्रमुक प्रमुख एम के स्टालिन ने कहा कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाने या पाबंदियों में ढील दिये जाने के विषय पर केंद्र और राज्य सरकार को अपने फैसले की घोषणा लोगों के हित में ‘बगैर देर किये’ करनी चाहिए।

चेन्नई। तमिलनाडु में विपक्षी द्रमुक ने तीन मई को खत्म होने जा रहे लॉकडाउन पर बृहस्पतिवार को केंद्र और राज्य सरकार से आगे की रणनीति पर शीघ्र फैसला करने और उसकी घोषणा करने की मांग करते हुए कहा कि इससे लोगों के बीच अनावश्यक भ्रम नहीं पैदा होगा। द्रमुक प्रमुख एम के स्टालिन ने कहा कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाने या पाबंदियों में ढील दिये जाने के विषय पर केंद्र और राज्य सरकार को अपने फैसले की घोषणा लोगों के हित में ‘बगैर देर किये’ करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समय रहते यह घोषणा कर देने से लोगों में दहशत और अनावश्यक भ्रम को टाला जा सकता है। 

इसे भी पढ़ें: स्टालिन पर भड़के तमिलनाडु के मंत्री वेलुमणि, बोले- बेतुकी बयानबाजी बंद करो 

उन्होंने एक बयान में कहा कि चूंकि लॉकडाउन का दूसरा चरण सोमवार को समाप्त होने जा रहा है, ‘‘ऐसे में लोगों के बीच यह उम्मीद और भ्रम की स्थिति है कि इसे आगे बढ़ाया जाएगा या इसमें क्रमिक रूप से छूट दी जाएगी।’’विपक्ष के नेता ने कहा, ‘‘35 से अधिक दिनों से अपने घरों में बंद लोगों की मानसिक दशा और आजीविका को ध्यान में रखते हुए केंद्र और राज्य सरकार को लॉकडाउन पर एक फैसला करना चाहिए और बगैर देर किये उसकी घोषणा करनी चाहिए।’’उन्होंने यह भी कहा कि सरकार कोरोना वायरस महामारी से लोगों को बचाने के लिये जो भी फैसला करेगी, उसका पालन करना लोगों का कर्तव्य है।

इसे भी देखें : Coronavirus के 6 नये लक्षणों की हुई पहचान, गौर से देखें यह खास रिपोर्ट 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़