समझाने से नहीं बहकाने से वोट मिलता हैः अखिलेश

[email protected] । Mar 11 2017 5:23PM

उत्तर प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज सपा की हार स्वीकार करते हुए कहा कि मैं समझता हूँ कि समझाने से वोट नहीं मिलता है बहकाने से वोट मिलता है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि विधानसभा चुनावों के जो परिणाम सामने आये हैं उसे हम स्वीकार करते हैं और जनता को उसके निर्णय के लिए बधाई देते हैं। चुनाव परिणाम आने के बाद शाम को संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि साइकिल पंचर नहीं होगी और कांग्रेस के साथ हमारा गठबंधन आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि मैं समझता हूँ कि समझाने से वोट नहीं मिलता है बहकाने से वोट मिलता है। उन्होंने कहा, ''जब तक कोई हमसे अच्छा काम नहीं करेगा तब तक हमारा काम बोलेगा।''

उन्होंने कहा कि कांग्रेस से गठबंधन से हमें लाभ हुआ है और यह दो युवाओं का गठबंधन है जो जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अब भाजपा के ऊपर जिम्मेदारी है कि वह अपने वादे पूरे करे और किसानों का कर्ज माफ करे। निवर्तमान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें देखना होगा कि आने वाली सरकार कैसे काम करती है। उन्होंने कहा कि लगता है हमने जो विकास किया है जनता को समझ नहीं आया हमने एक्सप्रेस वे बनाया वह उन्हें समझ नहीं आया उन्हें लगता है कि यहां कोई बुलेट ट्रेन आएगी।

मायावती की ओर से ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका जताने पर उन्होंने कहा कि सवाल उठे हैं तो सरकार को जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम हार का विश्लेषण करेंगे तभी इस बारे में आगे कुछ कहेंगे। उन्होंने कहा कि हम हारे जरूर हैं लेकिन हमारा वोट प्रतिशत बढ़ा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़