कोरोना मरीज के संपर्क में आए RMLअस्पताल के डॉक्टर-नर्स, क्वारनटीन में रहने को कहा गया

Corona

सूत्रों ने बताया किदिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कोविड-19 के मरीज के संपर्क में आने के बाद डॉक्टर, नर्स और कुछ मरीजों को क्वारनटीन किया गया है। एक नर्स को रविवार शाम को बुखार आ गया था, इसलिए पूरी टीम को अपने-अपने घरों में पृथक रहने को कहा गया है।

नयी दिल्ली। आरएमएल अस्पताल में कोविड-19 मरीजों के उपचार में शामिल चिकित्सकों एवं नर्सों समेत 14 चिकित्साकर्मियों को उनके घरों में पृथक रहने को कहा गया है और उनके नमूनों की जांच की जा रही है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि एक नर्स को रविवार शाम को बुखार आ गया था, इसलिए पूरी टीम को अपने-अपने घरों में पृथक रहने को कहा गया है।

इसे भी पढ़ें: यदि हमने लॉकडाउन का पालन नहीं किया, तो देश वायरस को फैलने से रोकने में नाकाम हो जाएगा: केजरीवाल

सूत्र ने कहा, ‘‘छह चिकित्सकों एवं नर्सों की यह टीम और अन्य कर्मी कोविड-19 के मरीजों के संपर्क में आए थे। इनमें से एक नर्स को आज शाम से बुखार है जिसके बाद पूरी टीम को घर पर पृथक रहने के लिए भेज दिया गया। उनके नमूने (जांच के लिए) लिए गए हैं।’’’ दिल्ली में कोविड-19 के 72 मामले सामने आए हैं और देशभर में इसके 1,024 मामले दर्ज किए गए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़