रनवे पर आया कुत्ता, दिल्ली आने वाले विमान की उड़ान में देरी

dog-on-runway-flight-to-delhi-delays-flight
[email protected] । Sep 1 2019 5:55PM

अधिकारी ने बताया, ‘‘ हवाई यातायात नियंत्रक ने कुत्ते को देखा और उसे तुरंत रनवे से हटा दिया गया। इसके बाद विमान ने सुबह नौ बजकर करीब 15 मिनट पर उड़ान भरी।’’

नयी दिल्ली। गोवा हवाई अड्डे के रनवे पर रविवार सुबह एक कुत्ते के आ-जाने की वजह से दिल्ली जाने वाले एयर एशिया के विमान की उड़ान में देरी हुई। यह विमान उड़ान भरने के लिए एक-दम तैयार था। भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण ने बताया कि उड़ान संख्या आई 5778 को सुबह आठ बजकर करीब 25 मिनट पर उड़ान भरनी थी। अधिकारी ने बताया, ‘‘ हवाई यातायात नियंत्रक ने कुत्ते को देखा और उसे तुरंत रनवे से हटा दिया गया। इसके बाद विमान ने सुबह नौ बजकर करीब 15 मिनट पर उड़ान भरी।’’

इसे भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में अधिकतम वजन ले जाने की सीमा बढ़ी, अब ले जा सकेंगे भारी बैग

वाणिज्य एयरलाइन कंपनिया आईएनएस हंसा के असैन्य ऐन्क्लेव से अपने विमानों का संचालन करती है। यह भारतीय नौसेना का एयरबेस है। भारतीय नौसेना के प्रवक्ता ने ट्विटर पर बताया, ‘‘ सुबह आठ बजकर 25 मिनट पर, गोवा हवाई अड्डे पर एयर एशिया का एक विमान उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था, तभी सतर्क एटीसी ने रनवे पर कुत्ते को प्रवेश करते हुए देखा और तुरंत पायलट को सूचित कर विमान को उड़ान भरने से रोक दिया। अतिरिक्त तकनीकी जांच के बाद उड़ान सुबह नौ बजकर 15 मिनट पर रवाना हुई।’’ गोवा हवाई अड्डे पर एटीसी की जिम्मेदारी भारतीय नौसेना निभाती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़