Haryana में दुर्घटनाग्रस्त कार से नशीले पदार्थ की खेप बरामद की

Drug consignment recovered
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम, धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर सोमवार को उसे अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

जींद। हरियाणा के जींद जिले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक दुर्घटनाग्रस्त कार से 335 किलोग्राम से ज्यादा डोडा पोस्त, 370 ग्राम अफीम और दो जाली नंबर प्लेट बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम, धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर सोमवार को उसे अदालत में पेश किया।

इसे भी पढ़ें: Birthday Special: केरल की जनता ने खुले दिल से पिनाराई विजयन को स्वीकारा, कहा जाता है 'धोती पहनने वाला मोदी'

अदालत ने उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) रोहताश ढुल ने पत्रकारवार्ता में बताया कि आरोपी की पहचान पंजाब निवासी गुरदास के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि डोडा पोस्त तथा अफीम को राजस्थान के कोटा से तस्करी कर पंजाब की तरफ ले जाया रहा था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़