Nagpur में 53 लाख रुपये से अधिक मूल्य का मादक पदार्थ जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

Drugs
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रामस्वरूप भैराराम बिश्नोई (24) और हरिराम जगदीश पालीवाल (31) के रूप में हुई है जो राजस्थान के बालोतरा जिले की कल्याणपुर तहसील के निवासी हैं।

नागपुर पुलिस ने 53 लाख रुपये से अधिक मूल्य कामादक पदार्थ मेथाम्फेटामाइन (एमडी) जब्त कर इस सिलसिले में राजस्थान से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को एम.आई.डी.सी पुलिस को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति वानाडोंगरी इलाके में संगम मार्ग के पास एमडी बेचने की योजना बना रहे हैं।

सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रामस्वरूप भैराराम बिश्नोई (24) और हरिराम जगदीश पालीवाल (31) के रूप में हुई है जो राजस्थान के बालोतरा जिले की कल्याणपुर तहसील के निवासी हैं।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के पास से 533 ग्राम एमडी जब्त किया गया है, जिसकी कीमत 53 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़