Bihar: लालू यादव के लिए छाता लेकर चले DSP, सुशील मोदी का वार, बोले- हिम्मत है तो कार्रवाई करें CM Nitish

lalu dsp
X @SushilModi
अंकित सिंह । Aug 22 2023 1:59PM

पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने इसको लेकर ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि लालू जब मुख्यमंत्री थे तब आई एस अधिकारी उनका थूकदान उठाया करते थे, अब तो गनीमत है कि एसडीपीओ साहब लालू के लिये छाता उठाकर चल रहे हैं।

नेता और अधिकारी के बीच के संबंध कई बार चर्चा का विषय बन जाते हैं। हाल में ही देखने को भी मिला है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव अपनी पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ अपने गृह जिले गोपालगंज के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान दोनों नेताओं ने गोपालगंज में प्रसिद्ध थावे मंदिर के दर्शन भी किए। हालांकि, इस दौरान जो कुछ भी हुआ उसको लेकर अब भाजपा लालू प्रसाद यादव के साथ-साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमलावर हो गई है। दरअसल, एक फोटो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। इस फोटो में हथुवा डीएसपी लालू यादव के लिए छाता लेकर चलते दिखाई दे रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: Bihar में नया विवाद, तेज प्रताप ने बदला अटल बिहारी पार्क का नाम, CM Nitish पर हमलावर हुई BJP

भाजपा का वार

अब इसी के बाद नया बखेड़ा शुरू हो गया है। भाजपा नीतीश कुमार से सवाल पूछ रही है। पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने इसको लेकर ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि लालू जब मुख्यमंत्री थे तब आई एस अधिकारी उनका थूकदान उठाया करते थे, अब तो गनीमत है कि एसडीपीओ साहब लालू के लिये छाता उठाकर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश जी का यही सुशासन है? नीतीश जी ऐसे एस डी पी ओ पर कार्यवाई करने की हिम्मत दिखायेंगे? भाजपा बिहार ने ट्वीट कर कहा कि बिहार में अपराधी पिस्तौल लेकर और पुलिस कप्तान छाता लेकर घूम रहे हैं। कभी अधिकारियों से खैनी रगड़वाने वाले लालू जी के पीछे DSP रैंक का अधिकारी छाता लेकर घूम रहा है। पैरोल पर बाहर निकले लालू प्रसाद जी को VVIP ट्रीटमेंट देने में महाठगबंधन सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है। सोचिए जब जनता के सेवक छाता ढोने में लग जाएं तो आमजन की क्या हालत होगी?

इसे भी पढ़ें: नीतीश सरकार विश्वविद्यालय अधिकारियों के बैंक खातों से लेन-देन रोकने को लेकर राज्यपाल से टकराव की ओर बढ़ रही

6 साल बाद गए गोपालगंज

दरअसल, लालू यादव पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे हैं। वह 6 साल बाद अपने पैतृक आवास पर पहुंचे। जानकारी के मुताबिक लालू यादव अपने ससुराल सेलार कला भी पहुंचे। राबड़ी देवी भी काफी समय के बाद आपके मायके पहुंची थीं। लालू यादव के इस दौरे को लेकर गोपालगंज में उत्साह भी देखने को मिला। इस दौरान लालू यादव ने अपने पुराने मित्रों को भी याद किया। लालू यादव के कई मित्रों का निधन हो गया है। ऐसे में अपने पुराने मित्रों को खोने का उन्हें मलाल भी है। इसके साथ ही लालू यादव ने कहा कि जो बचे हुए हैं, उनसे मुलाकात करेंगे। पुरानी बातें भी होंगी। लालू आसपास के कई जगहों पर जाने का भी मन बना रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़