डीयू के एलएसआर छात्रों ने पूर्व राजनयिक के व्याख्यान की निंदा की

Delhi University
ANI

बीए प्रोग्राम’ विभाग द्वारा 11 सितंबर को आयोजित इस सत्र का शीर्षक ‘अजेय भारत 2047’ था, जिसे नीति और कूटनीति में भारत के भविष्य पर चर्चा के रूप में प्रस्तुत किया गया था।

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के लेडी श्रीराम (एलएसआर) महिला महाविद्यालय में सेवानिवृत्त राजनयिक दीपक वोहरा द्वारा दिए गए व्याख्यान की छात्र संघ ने कड़ी आलोचना करते हुए उनकी कथित टिप्पणी को ‘महिला विरोधी’ और ‘अपमानजनक’ करार दिया है। वोहरा ने आरोपों के बारे में पूछे गए प्रश्न का उत्तर नहीं दिया। ‘

बीए प्रोग्राम’ विभाग द्वारा 11 सितंबर को आयोजित इस सत्र का शीर्षक ‘अजेय भारत 2047’ था, जिसे नीति और कूटनीति में भारत के भविष्य पर चर्चा के रूप में प्रस्तुत किया गया था।

बयान के अनुसार, संघ ने वोहरा की उस कथित टिप्पणी पर आपत्ति जताई थी, जिसमें उन्होंने पुरुष के रूप में पुनर्जन्म लेने की इच्छा जताई थी। ऐसा इसलिए क्योंकि प्राचार्य ने एलएसआर में अध्ययन के लिए महिला के रूप में पुनर्जन्म लेने का सुझाव दिया था। संघ ने बयान में कहा, ‘‘इससे गहराई तक पैठी हुई स्त्री-द्वेष की भावना वाली मानसिकता दर्शाती है। हम उनसे सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगने की मांग करते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़