व्यापारियों के आहूत बंद के कारण कश्मीर में जनजीवन प्रभावित

due-to-the-closure-of-business-man-life-threatening-influence-in-kashmir
[email protected] । Mar 5 2019 4:36PM

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू एंड कश्मीर सोशियो इकोनॉमिक कोओर्डिनेशन कमेटी (जेकेएसईसीसी) की ओर से बुलाये गए इस बंद के कारण कश्मीर में दुकानें और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे।

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन को आगे बढ़ाने और जमात-ए-इस्लामी जम्मू एंड कश्मीर पर प्रतिबंध के खिलाफ व्यापारी संगठन के आहूत बंद के कारण मंगलवार को घाटी में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू एंड कश्मीर सोशियो इकोनॉमिक कोओर्डिनेशन कमेटी (जेकेएसईसीसी) की ओर से बुलाये गए इस बंद के कारण कश्मीर में दुकानें और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक परिवहन सड़कों से नदारद रही, लेकिन शहर और घाटी के अन्य स्थानों पर कुछ निजी वाहन नजर आ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: CEC ने कश्मीरी अधिकारियों से कहा- निष्पक्षता के साथ हो आगामी चुनाव, सुनिश्चित करें

जेकेएसईसीसी ने पूरे कश्मीर घाटी, पीरपंजाल क्षेत्र और चेनाब घाटी में पूर्ण बंद का आह्वान किया है जिसका अधिकांश व्यापारिक संगठनों ने समर्थन किया है। जेकेएसईसीसी ने एक बयान में कहा कि गैरकानूनी, असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक तरीके से राष्ट्रपति शासन का विस्तार किया गया है और जमात पर प्रतिबंध लगाया गया है। समिति ने राज्य में राष्ट्रपति शासन विस्तार के खिलाफ सख्त नाराजगी व्यक्त की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़