राष्ट्रपति भवन में ट्रैकिंग डिवाइस से बंधी हुई चील मिलने से मचा हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियां हुईं अलर्ट

Rashtrapati Bhavan
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सबसे सुरक्षित स्थान पर स्थित राष्ट्रपति भवन में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब वहां पर एक ट्रैकिंग डिवाइस के साथ चील मिली। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ट्रैकिंग डिवाइस वाली चील वाइल्डलाइफ वालों की थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि वाइल्डलाइफ वाले अक्सर पशु-पक्षियों के साथ ऐसे एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं।

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सबसे सुरक्षित स्थान पर स्थित राष्ट्रपति भवन में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब वहां पर एक ट्रैकिंग डिवाइस के साथ चील मिली। जिसके तुरंत बाद सुरक्षा एजेंसियों अलर्ट हो गईं। दरअसल, मामला सोमवार को उस वक्त का है जब राष्ट्रीय राजधानी में तूफानी बारिश हो रही थी। तभी अचानक एक चील राष्ट्रपति भवन की छत पर आकर गिरी। जिसमें एक ट्रैकिंग डिवाइस लगा हुआ था। 

इसे भी पढ़ें: 9 जून तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में रहेंगे सत्येंद्र जैन, भाजपा ने की इस्तीफे की मांग 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ट्रैकिंग डिवाइस वाली चील वाइल्डलाइफ वालों की थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि वाइल्डलाइफ वाले अक्सर पशु-पक्षियों के साथ ऐसे एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं। इस संदर्भ में गहराई के साथ मामले की जांच हुई और उसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

आपको बता दें कि देश में राष्ट्रपति भवन को सबसे ज्यादा सुरक्षित स्थान माना जाता है और वहां पर सुरक्षाकर्मी हर वक्त मुस्तैद रहते हैं। ऐसे में एक ट्रैकिंग डिवाइस के साथ चील के मिलने से हड़कंप मचना स्वभाविक है। हालांकि पुलिस ने मामले की छानबीन की और उनका कहना है कि इसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी पर CM केजरीवाल बोले- मामला पूरी तरह से फर्जी और राजनीति से प्रेरित 

तूफानी बारिश से दो की मौत

दिल्ली में मंगलवार को हुई तूफानी बारिश की वजह से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग जख्मी हो गए। शहर में कई पेड़ उखड़ गए, सड़क और हवाई यातायात बाधित हुआ और ऐतिहासिक जामा मस्जिद समेत कई इमारतों तथा वाहनों को नुकसान पहुंचा है। इसी तूफानी बारिश के दौरान चील राष्ट्रपति भवन में जाकर गिरी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़