असम के सीएम से मिले पूर्वी सेना कमांडर आरपी कलिता, सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की

assam cm
अंकित सिंह । Mar 4 2022 3:26PM

हिमंता बिस्वा सरमा ने खुद लेफ्टिनेंट जनरल कलिता के साथ अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया था। दोनों की मुलाकात मुख्यमंत्री कार्यालय में हुई थी। मुलाकात के दौरान दोनों के बीच सुरक्षा परिदृश्य, नागरिक-सैन्य सहयोग एवं राज्य से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई है।

अपनी सुरक्षा स्थिति को लेकर पूर्वोत्तर लगातार सुर्खियों में रहता है। इन सबके बीच पिछले महीने ही सेना के पूर्वी कमान के नए कमांडर (जनरल आफिसर कमांडिंग- इन-चीफ) के रूप में कार्यभार संभालने वाले लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता ने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा से मुलाकात की है। आरपी कलिता लगातार पूर्वोत्तर राज्यों का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने असम का भी दौरा किया है। इससे पहले वह सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड का भी दौरा कर चुके है। लेफ्टिनेंट जनरल कलिता ने अपने गृह राज्य असम का दौरा करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान मौजूदा सुरक्षा स्थिति पर दोनों के बीच चर्चा हुई है। पूर्वी कमान मुख्यालय के प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी है।

हिमंता बिस्वा सरमा ने खुद लेफ्टिनेंट जनरल कलिता के साथ अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया था। दोनों की मुलाकात मुख्यमंत्री कार्यालय में हुई थी। मुलाकात के दौरान दोनों के बीच सुरक्षा परिदृश्य, नागरिक-सैन्य सहयोग एवं राज्य से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई है। कलिता ने मुख्यमंत्री के अलावा असम के राज्यपाल प्रोफेसर जगदीश मुखी से भी राजभवन में मुलाकात की। राजभवन की ओर से बताया गया कि सीमाओं पर मौजूदा सुरक्षा स्थिति से संबंधित मुद्दों और नागरिक-सैन्य सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई है।

इसे भी पढ़ें: रूसी सेना ने यूक्रेन के प्रमुख बंदरगाह पर कब्जा किया, नागरिकों ने आक्रमणकारियों के खिलाफ छेड़ा गुरिल्ला युद्ध

गौरतलब है कि आर्मी कमांडर राणा प्रताप कलिता मूल रूप से असम के ही रहने वाले हैं। भारत के इतिहास में आर्मी कमांडर बनने वाले असम के वह पहले व्यक्ति हैं। असम के मुख्यमंत्री ने इससे पहले नागालैंड के मुख्यमंत्री ने नेफ्यू रियो से भी मुलाकात की थी और सुरक्षा स्थितियों पर चर्चा की थी। इसके वह अरुणाचल प्रदेश के भी दौरे पर गए थे। आपको बता दें कि पूर्वोत्तर की सुरक्षा स्थिति लगातार गंभीर बनी रहती है। हालांकि केंद्र की मोदी सरकार लगातार पूर्वोत्तर में शांति स्थापित करने के लिए काम कर रही है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़