भूमि घोटाला मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, कुर्क की संजय राउत की संपत्ति

Sanjay Raut
अंकित सिंह । Apr 5 2022 2:40PM

संजय राउत ने कहा था कि भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करके महाराष्ट्र की आवाज को नहीं दबा सकती। उन्होंने कहा था कि जिस तरह से केंद्र सरकार और भाजपा हमारी आवाज को दबाने की कोशिश कर रही हैं, वह महाराष्ट्र के स्वाभिमान का अपमान है।

प्रवर्तन निदेशालय ने 1,034 करोड़ रुपये के पात्रा चावल भूमि घोटाला मामले में शिवसेना नेता संजय राउत की संपत्ति कुर्क की। प्रवर्तन निदेशालय ने इस कार्रवाई के तहत संजय राउत के अलीबाग प्लॉट और दादर, मुंबई में एक फ्लैट को कुर्क किया है। ईडी ने इस मामले में महाराष्ट्र के व्यवसायी प्रवीण राउत को फरवरी में गिरफ्तार किया था और बाद में आरोपपत्र भी दाखिल किया था। एजेंसी ने पिछले साल संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत से पीएमसी बैंक धोखाधड़ी मामले से जुड़े धन शोधन के एक अन्य मामले और प्रवीण राउत की पत्नी माधुरी के साथ उनके कथित संबंधों को लोकर पूछताछ की थी।

इसके बाद राउत ने कहा कि मेरी संपत्ति जब्त करने, मुझे गोली मारने या जेल भेजने से मैं डरने वाला नहीं हूं, संजय राउत बालासाहेब ठाकरे के अनुयायी और शिव सैनिक हैं, जो लड़ेगा और सभी को बेनकाब करेगा। मैं चुप रहने वालों में से नहीं हूं, उन्हें नाचने दो। सच्चाई की जीत होगी। इससे पहले संजय राउत ने कहा था कि भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करके महाराष्ट्र की आवाज को नहीं दबा सकती। उन्होंने कहा था कि जिस तरह से केंद्र सरकार और भाजपा हमारी आवाज को दबाने की कोशिश कर रही हैं, वह महाराष्ट्र के स्वाभिमान का अपमान है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़