ED ने माल्या के खिलाफ दाखिल किया आरोप पत्र, भगोड़ा घोषित करने की तैयारी

ED files fresh charge sheet against Vijay Mallya, prepares for fugitive tag
[email protected] । Jun 18 2018 8:38PM

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज संकट में फंसे शराब कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ मनी लांड्रिंग के तहत नया आरोपपत्र दाखिल किया।

मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज संकट में फंसे शराब कारोबारी के खिलाफ मनी लांड्रिंग के तहत नया आरोपपत्र दाखिल किया। माल्या के अलावा उससे जुड़ी दो कंपनियों तथा अन्य का नाम भी आरोपपत्र में शामिल है। इनके खिलाफ राष्ट्रीयकृत बैंकों के गठजोड़ से 6,000 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी का आरोप है। एजेंसी ने यहां विशेष अदालत में मनी लांड्रिंग रोधक कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत आरोपपत्र या अभियोजन शिकायत दाखिल की।

आरोपपत्र में माल्या के अलावा किंगफिशर एयरलाइंस , यूनाइटेड ब्रूवरीज होल्डिंग्स लि . और अन्य का नाम है। पीटीआई ने कल सबसे पहले इस बारे में खबर दी थी। केंद्रीय जांच एजेंसी अदालत से तत्काल भगोड़ा आर्थिक अपराधी अध्यादेश के तहत माल्या नौ हजार करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों को कुर्क करने की अनुमति मांगेगी। ईडी ने पिछले साल माल्या के खिलाफ पहला आरोपपत्र दायर किया था। माल्या इस समय लंदन में हैं। माल्या के खिलाफ पहला आरोपपत्र 900 करोड़ रुपये के आईडीबीआई बैंक-किंगफिशर एयरलाइंस ऋण धोखाधड़ी मामले में दायर किया था। 

ईडी अब तक इस मामले में 9,890 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त कर चुका है। अधिकारियों ने कहा कि नया आरोपपत्र भारतीय स्टेट बैंक की उस शिकायत पर आधारित है जो उसने माल्या एवं उसकी कंपनियों द्वारा 2005-10 से दौरान बैंकों के समूह से लिये गये 6,027 करोड़ रुपये के ऋण का भुगतान नहीं करने से संबंधित है। इस मामले में सीबीआई की एफआईआर पर संज्ञान लेते हुए ईडी अपनी जांच कर रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़