दिल्ली शराब घोटाले में ED का बड़ा एक्शन, तिहाड़ में पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया को किया गिरफ्तार

Manish Sisodia
ANI
अभिनय आकाश । Mar 9 2023 6:59PM

कल राउज एवेन्यू कोर्ट में मनीष सिसोदिया ने बेल पेटीशन लगाई थी। लेकिन अब वो संभव नहीं हो पाएगा क्योंकि ईडी ने उन्हें दोबारा से गिरफ्तार कर लिया है।

दिल्ली शराब घोटाला में अब प्रवर्तन निदेशालय का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। पहले सीबीआई ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री की मुश्किलें बढ़ाई और अब ईडी की तरफ से भी बड़ी कार्रवाई सामने आई। तिहाड़ में मनीष सिसोदिया से पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। सोदिया से कल आठ घंटे तक पूछताछ हुई थी।  कल राउज एवेन्यू कोर्ट में मनीष सिसोदिया ने बेल पेटीशन लगाई थी। लेकिन अब वो संभव नहीं हो पाएगा क्योंकि ईडी ने उन्हें दोबारा से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद उन्हें प्रोटेक्शन वारंट लेना होगा। जिसके बाद ईडी तिहाड़ जेल से मनीष सिसोदिया को अपनी कस्टडी में ले लेंगे। फिर उनसे पूछताछ की जाएगी। जब तक कोर्ट की तरफ से अनुमति रहेगी, तब तक उनसे पूछताछ की जा सकती है। 

इसे भी पढ़ें: आतिशी, सौरभ भारद्वाज को कैबिनेट में शामिल करने पर बोले केजरीवाल, सिसोदिया-जैन के नक्शेकदम पर चलकर ये दोनों भी करेंगे अच्छा काम

मनीष सिसोदिया को बेल लेना जितना आसान लग रहा था। ईडी की कार्रवाई के बाद ये सब इतना आसान नहीं रह जाएगा। मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर कल यानी 10 मार्च को सुनवाई होनी थी। वो 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में थे। ईडी ने उनसे लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। कई ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब ईडी जानना चाह रही है। बता दें कि आम आदमी पार्टी के सूत्र पहले से ही मनीष सिसोदिया को ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बारे में पहले से ही इशारा कर रहे थे। आप की तरफ से कहा जा रहा था कि दो राउंड के सवाल-जवाब के बाद ईडी मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर सकती है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़