पात्रा चॉल केस में राउत परिवार की मुश्किलें बढ़ीं, शिवसेना सांसद की पत्नी वर्षा को ED ने किया तलब

varsha raut
Creative Commons licenses

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजय राउत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी बीच ईडी ने पात्रा चॉल जमीन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को तलब किया है। वर्षा राउत के खाते में लेन-देन के बाद समन जारी हुआ।

मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को तलब किया है। आपको बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजय राउत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मुंबई की विशेष अदालत ने संजय राउत को एक बार फिर से ईडी की हिरासत में भेज दिया है। इसके अलावा ईडी ने संजय राउत की पत्नी को खाते में लेन-देन के सिलसिले को लेकर तलब किया है।

इसे भी पढ़ें: अदालत ने शिवसेना सांसद संजय राउत की ईडी की हिरासत आठ अगस्त तक बढ़ाई 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ईडी ने पात्रा चॉल जमीन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को तलब किया है। वर्षा राउत के खाते में लेन-देन के बाद समन जारी हुआ।

इससे पहले केंद्रीय एजेंसी ने उपनगर गोरेगांव में पात्रा चॉल के पुनर्विकास में कथित वित्तीय अनियमितताओं और उनकी पत्नी तथा कथित साथियों के संपत्ति से जुड़े वित्तीय लेनदेन के संबंध में संजय राउत को रविवार को गिरफ्तार किया था। ईडी ने संजय राउत को सोमवार को पीएमएलए अदालत के न्यायाधीश एम जी देशपांडे के समक्ष पेश किया था और उनकी आठ दिन की हिरासत मांगी थी लेकिन अदालत ने शिवसेना नेता को 4 अगस्त तक की हिरासत में भेजा था।

इसे भी पढ़ें: संजय राउत की गिरफ्तारी को लेकर एक्शन मोड में शिवसेना, प्रवक्ताओं को ट्रेनिंग देंगे उद्धव 

राउत को ED ने बंद कमरे में रखा

विशेष अदालत के समक्ष संजय राउत ने गुरुवार को बताया कि हिरासत के दौरान जांच एजेंसी ने उन्हें एक ऐसे कमरे में रखा जिसमें खिड़की और हवा की निकासी का कोई रास्ता नहीं था। इसी बीच अदालत ने संजय राउत की ईडी की हिरासत की अवधि 8 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़