गुजरात के समुद्री तट पर पकड़े गये 8 पाकिस्तानी, पास से बरामद हुई 150 करोड़ की हेरोइन

coast

अरब सागर में गुजरात तट पर एक नौका से बृहस्पतिवार को तड़के आठ पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ा गया और उनके पास से 150 करोड़ रुपये की कीमत की हेरोइन बरामद की गई।

नयी दिल्ली। अरब सागर में गुजरात तट पर एक नौका से बृहस्पतिवार को तड़के आठ पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ा गया और उनके पास से 150 करोड़ रुपये की कीमत की हेरोइन बरामद की गई। राज्य की एटीएस ने एक विज्ञप्ति में कहा कि एक खुफिया सूचना के आधार पर गुजरात भ्रष्टाचार रोधी दस्ते और भारतीय तटरक्षक बल की संयुक्त टीम ने कच्छ जिले के जखाऊ बंदरगाह के समीप चलाए अभियान में नौका को पकड़ा। एटीएस ने बताया कि यह स्थान समुद्र में भारत और पाकिस्तान को अलग करने वाली अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) के समीप स्थित है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौटीं अभिनेत्री तबस्सुम

विज्ञप्ति में कहा गया है कि देवभूमि-द्वारका जिला पुलिस के विशेष अभियान समूह और एक वरिष्ठ एटीएस अधिकारी ने एजेंसियों से पाकिस्तानी नौका में मादक पदार्थ रखे होने की खुफिया सूचना साझा की थी।

इसे भी पढ़ें: तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,307 नये मामले, आठ की मौत

एटीएस और तटरक्षक बल की संयुक्त टीम ने नौका से आठ पाकिस्तानी लोगों को पकड़ा और उनके पास से 30 किलोग्राम हेराइन बरामद की। एटीएस ने एक बयान में बताया कि जब्त किए गए मादक पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 150 करोड़ रुपये है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़