किसान संघों और सरकार के बीच आठवें दौर की वार्ता जारी, जान गंवाने वाले किसानों के लिए रखा गया दो मिनट का मौन

Narendra Singh Tomar

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार-किसान वार्ता की शुरुआत से पहले विरोध प्रदर्शन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के लिए केंद्रीय मंत्रियों ने दो मिनट का मौन रखा।

नयी दिल्ली। केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का विरोध प्रदर्शन चल रहा है और इसी मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार के साथ किसान संगठनों की बातचीत शुरू हो गई है। अभी तक सात दौर की वार्ता हो चुकी है और आठवें दौर की वार्ता दिल्ली के विज्ञान भवन में जारी है। बता दें कि किसान संगठनों की चार मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार के साथ वार्ता चल रही है और सातवें दौर में दो मुद्दों पर सहमति बन गई थी लेकिन दो महत्वपूर्ण मुद्दों पर आज चर्चा होनी है। जिसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) कानून और तीनों कानूनों की वापसी अहम है। 

इसे भी पढ़ें: किसान समूहों ने दिल्ली की तरफ बढ़ने का किया प्रयास, हरियाणा पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार-किसान वार्ता की शुरुआत से पहले विरोध प्रदर्शन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के लिए केंद्रीय मंत्रियों ने दो मिनट का मौन रखा। इस बैठक में सरकार की तरफ से वार्ता के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पीयूष गोयल और सोम प्रकाश मौजूद हैं। पिछले एक महीने से जारी किसान आंदोलन में शामिल 60 किसानों की मौत हो चुकी है। वार्ता से पहले भारतीय किसान संघ के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया था कि आंदोलन में अब तक 60 किसानों की मौत हो चुकी है। हर 16 घंटे में एक किसान अपनी जान गंवा रहा है। सरकार की जिम्मेदारी है कि वह जवाब दें। 

इसे भी पढ़ें: सरकार के साथ बातचीत से पहले किसान नेता राकेश टिकैत बोले, अगर मांगें पूरी नहीं होती तो आंदोलन चलेगा 

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया था कि वह कृषि कानूनों को वापस नहीं लेने वाली है लेकिन किसानों की बेहतरी के लिए वह इसमें संशोधन जरूर कर सकती है। इसीलिए सरकार किसान संघों के साथ बातचीत कर सभी मसलों को सुलझाने में जुटी हुई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़