एक साथ दिल्ली पहुंच रहे एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे, महज संयोग है या होने जा रहा कोई नया प्रयोग?

shinde uddhav
ANI
अंकित सिंह । Aug 6 2024 5:08PM

एकनाथ शिंदे का यह दिल्ली दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे भी दिल्ली पहुंच रहे हैं। यह तीन दिनों के लिए उनका दौरा होगा जिसमें वह इंडिया ब्लॉक के गठबंधन सहयोगियों से मुलाकात करेंगे। ऐसे में कई सवाल महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर तैर रहे हैं।

महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल तेज है। महाराष्ट्र में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना के प्रमुख एकनाथ शिंदे दिल्ली पहुंच रहे हैं। उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होनी है। इसके साथ ही इस मुलाकात को लेकर कई तरह के चर्चाएं हैं। दावा किया जा रहा है कि मोदी से मुलाकात के दौरान आरक्षण और राज्य से जुड़े विषयों पर चर्चा हो सकती है। 

इसे भी पढ़ें: Raj Theckrey ने 'आरक्षण'को लेकर ऐसा क्या कह दिया, रामदास अठावले हुए नाराज, कर दिया ये ऐलान

लेकिन कहीं ना कहीं ऐसा लग रहा है कि एकनाथ शिंदे का दिल्ली दौरा पूरी तरीके से सियासी है। साथ ही साथ एकनाथ शिंदे के दिल्ली दौरे को लेकर कई तरह की कयास भी लग रहे हैं। एकनाथ शिंदे का यह दिल्ली दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे भी दिल्ली पहुंच रहे हैं। यह तीन दिनों के लिए उनका दौरा होगा जिसमें वह इंडिया ब्लॉक के गठबंधन सहयोगियों से मुलाकात करेंगे। ऐसे में कई सवाल महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर तैर रहे हैं। 

उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे का एक साथ दिल्ली दौरा कहीं कुछ और संकेत तो नहीं दे रहा है। यह दौरा कहीं कोई प्रयोग की कोशिश तो नहीं है। या फिर महज संयोग है। लेकिन लेकिन चुनाव को देखते हुए अटकलें का दौर लगातार जारी है। इसका बड़ा कारण एक और भी है कि हाल के दिनों में एकनाथ शिंदे लगातार शरद पवार से मुलाकात करते रहे हैं। उद्धव ठाकरे के दिल्ली दौरे पर शिव सेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा कि यह एक राजनीतिक यात्रा है। वह राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे आदि सहित इंडिया ब्लॉक के सभी नेताओं से मुलाकात करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र की लड़की बहन योजना पर बोले सीएम एकनाथ शिंदे, महिलाओं के सशक्तिकरण से ही देश महाशक्ति बनेगा

राउत ने आगे बताया कि हम महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीट-बंटवारे की प्रक्रिया पूरी करना चाहते हैं। जैसा लोकसभा चुनाव में किया गया था, वैसा ही किया जायेगा। यह घटनाक्रम वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला के उस बयान के लगभग एक दिन बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि सबसे पुरानी पार्टी दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती यानी 20 अगस्त को महाराष्ट्र में चुनावी बिगुल फूंकेगी। राज्य के पार्टी नेताओं के साथ बैठक के बाद उन्होंने कहा कि पार्टी इस आयोजन के लिए महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के सहयोगी ठाकरे और राकांपा (सपा) अध्यक्ष शरद पवार को आमंत्रित किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़