शिंदे खेमे ने SC में असली शिवसेना को लेकर तत्काल सुनवाई का किया अनुरोध, बुधवार को हो सकती है हियरिंग

Supreme Court
ANI Image

महाराष्ट्र में बीएमसी के चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। ऐसे में एकनाथ शिंदे गुट चाहता है कि बीएमसी चुनाव से पहले असली शिवसेना मामले में जल्द से जल्द फैसला हो जाएं। इसी के चलते सुप्रीम कोर्ट में जल्द सुनवाई का अनुरोध किया गया है।

मुंबई। महाराष्ट्र में तख्तापलट के बाद असली शिवसेना और नकली शिवसेना की लड़ाई सुप्रीम कोर्ट की चौखट पर आई थी। यह मामला सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग में लंबित है। ऐसे में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की ओर से सुप्रीम कोर्ट में मामले की तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि बुधवार को असली शिवसेना और नकली शिवसेना मामले को लेकर सुनवाई हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: शिंदे सरकार से रामदास अठावले की मांग, हमें मनोनीत विधायक और एक मंत्री पद दें 

BMC के होने वाले हैं चुनाव

महाराष्ट्र में बीएमसी के चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। ऐसे में एकनाथ शिंदे गुट चाहता है कि बीएमसी चुनाव से पहले असली शिवसेना मामले में जल्द से जल्द फैसला हो जाएं। इसी के चलते सुप्रीम कोर्ट में जल्द सुनवाई का अनुरोध किया गया है। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने शिवसेना और एकनाथ शिंदे की ओर से दाखिल विभिन्न याचिकाओं को पिछले दिनों 5 सदस्यीय संविधान पीठ के पास भेजा था, जिनमें दलबदल, विलय और अयोग्यता से जुड़े कई संवैधानिक सवाल उठाए गए हैं।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र सरकार पर मंडरा रहे संकट के बादल, क्या अपने विधायकों को संभाल पाएंगे एकनाथ शिंदे ? 

शिवसेना की लड़ाई हुई तेज

असली शिवसेना को लेकर उद्धव ठाकरे गुट और एकनाथ शिंदे गुट के बीच वाकयुद्ध छिड़ा हुआ है। उद्धव ठाकरे ने एक बार कहा था कि तीर-धनुष का निशान तो उनके पास है ही और कार्यकर्ता ही असली शिवसेना हैं। जबकि एकनाथ शिंदे गुट ने चुनाव आयोग के समक्ष अपने आवेदन में मांग की थी कि तीर-धनुष का निशाना उन्हें आवंटित किया जाए।

गौरतलब है कि पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने जब 3 सदस्यीय संविधान पीठ से मामला 5 सदस्यीय संविधान पीठ के पास भेजा था तब चुनाव आयोग को आदेश दिया था कि 25 अगस्त तक असली शिवसेना को लेकर अपना फैसला न सुनाए क्योंकि सुप्रीम कोर्ट में 25 अगस्त को सुनवाई होनी थी। लेकिन सुनवाई अभी पेंडिंग है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़