एकनाथ शिंदे ने गणेश उत्सव के दौरान पंडालों के लिए राज्य सरकार से अनुदान की मांग की

eknath-shinde-demands-state-government-grant-for-pandals-during-ganesh-festival
[email protected] । Sep 10 2019 2:48PM

मंत्री ने जाने माने मराठी संगीतकार श्रीधर फड़के के 70वें जन्मदिन पर उन्हें सम्मानित भी किया।कुछ पंडाल आयोजकों ने कहा कि गणेश प्रतिमाओं तथा अन्य सामान के बढ़ते मूल्य के कारण त्योहार मनाना मुश्किल होता जा रहा है।

ठाणे। ठाणे के पालक मंत्री एवं शिव सेना नेता एकनाथ शिंदे ने गणेश उत्सव के दौरान पंडालों के लिए राज्य सरकार से अनुदान की मांग की है। शिंदे 11 दिन तक चलने वाले गणेश उत्सव के अंतिम दिन ‘अनंत चतुर्थी’ से दो दिन पहले ठाणे के विभिन्न पंडालों में गए। उन्होंने कहा कि सरकार से धन मिलने से पंडाल चलाने में आर्थिक मदद मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें: भगवा गठबंधन को अटल करार देने के बाद फिर क्यों बोले ठाकरे, दो दिनों में होगी घोषणा ?

मंत्री ने जाने माने मराठी संगीतकार श्रीधर फड़के के 70वें जन्मदिन पर उन्हें सम्मानित भी किया।कुछ पंडाल आयोजकों ने कहा कि गणेश प्रतिमाओं तथा अन्य सामान के बढ़ते मूल्य के कारण त्योहार मनाना मुश्किल होता जा रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़