मुंबई के माटुंगा में बुजुर्ग महिला व उसके परिजनों पर तलवार से हमला, आठ के खिलाफ मामला दर्ज

अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार देर रात भाऊ दाजी रोड स्थित कमला नगर इलाके में हुई। उन्होंने कहा, ‘‘हमले में बुजुर्ग महिला समेत परिवार के चारों सदस्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उनके शरीर पर तलवार और चाकु के गहरे घाव हैं।’’
मुंबई के माटुंगा इलाके में 74 वर्षीय एक महिला समेत उसके चार परिजनों पर धारदार हथियारों से हमला करने के आरोप में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार देर रात भाऊ दाजी रोड स्थित कमला नगर इलाके में हुई। उन्होंने कहा, ‘‘हमले में बुजुर्ग महिला समेत परिवार के चारों सदस्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उनके शरीर पर तलवार और चाकु के गहरे घाव हैं।’’ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
अन्य न्यूज़












